In Pics: एक समय मस्जिद में रहने वाले यूसुफ पठान का अब है करोड़ों का घर, लग्जरी कारें; जानें कुल नेटवर्थ
यूसुफ पठान भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार फिनिशर रहे हैं. लेकिन अब क्रिकेट से दूर चल रहे यूसुफ पठान ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीति में नई पारी की शुरुआत की है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का हाथ थामा है. वह पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन इस शानदार ज़िंदगी को जीने वाले यूसुफ पठान एक वक़्त पर मस्जिद के छोटे से कमरे रहते थे. यूसुफ का बचपन परिवार के साथ मस्जिद के एक कमरे में गुज़रा है. उनके पिता मस्जिद के मुअज्जिन थे. लेकिन इतने संघर्ष के बावजूद यूसुफ ने क्रिकेटर बनने का ख्वाब देखा और उसे पूरा किया. यूसुफ के आगे इतनी परेशानियां थी कि वह किट भी नहीं खरीद सकते थे, लेकिन फिर भी वह लगे रहे.
अब यूसुफ पठान लग्जरी ज़िंदगी के मालिक हैं. अब उनके पास लग्जरी घर और तमाम लग्जरी कारें मौजूद हैं.
यूसुफ बड़ौदा के रहने वाले हैं, जहां उनका एक लग्जरी घर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके घर की मौजूदा कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है.
वहीं उनके कार कलेक्शन की बात करें तो यूसुफ के पास फोर्ड एंडेवर और BMW X5 है.
यूसुफ की टोटल नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ करीब 250 करोड़ रूपये है. उनकी एक साल की कमाई करीब 20 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -