In Pics: जब सुनील गावस्कर को दी गई हिदायत खुद दिग्गज पड़ गई थी भारी, जाने फिर क्या हुआ था?
सुनील गावस्कर अपने दौर के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक थे. वहीं पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ फारुख इंजीनियर ने अपने दौरे में खूब जलवे बिखेरे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर एक किस्सा बड़ा प्रचलित है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात है 1971 की जब ऑस्ट्रेलिया और रेस्ट ऑफ वर्ल्ड के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इस दौरान सुनील गावस्कर नए खिलाड़ी थे जबकि फारुख इंजीनियर लंबे वक़्त से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे थे. फारुख इंजीनियर ने ड्रेसिंग रूम में सुनील गावस्कर को एक सलाह दी, जो उन्हीं पर भारी पड़ गई.
यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ग्राउंड में खेल जा रहा था. मैच में रेस्ट ऑफ वर्ल्ड की ओर से खेलने वाले फारुख इंजीनियर ने सुनील गावस्कर को हिदायत देते हुए कहा कि ज़ीरो पर आउट होकर मत आना क्योंकि यहां का पवेलियन बहुत दूर है. लेकिन मैच में खुद फारुख इंजीनियर ही ज़ीरो पर आउट हो गए. इस तरह से फारुख इंजीनियर की गावस्कर को दी हुई सलाह खुद पर भारी पड़ गई.
फारुख इंजीनियर ने भारत के लिए 1961 से 1975 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला, जबकि सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के लिए 1971 से 1987 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है.
फारुख इंजीनियर ने अपने करियर में 46 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले. टेस्ट की 87 पारियों में उन्होंने 31.08 की औसत से 2611 रन बनाए और वनडे में 38 की औसत से 114 रन जोड़े. फारुख इंजीनियर ने टेस्ट में 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाए.
वहीं सुनील गावस्कर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 125 टेस्ट और 108 वनडे मैच खेले. टेस्ट की 214 पारियों में उन्होंने 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक लगाए. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 35.13 की औसत से 3092 रन बनाए. इसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 27 अर्धशतक निकले.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -