PHOTOS: समाज की परवाह किए बगैर जहीर खान ने दूसरे धर्म की लड़की से रचाई थी शादी, दिलचस्प है लव स्टोरी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. जहीर 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारत के हीरो रहे थे. उन्होंने टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 21 विकेट झटके थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिग्गज गेंदबाज को मैदान पर तो सभी जानते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियों में रहती है. जहीर खान ने हिंदू धर्म की लड़की से शादी की थी.
पूर्व भारतीय पेसर ने प्यार के आगे समाज की सभी बेड़ियां तोड़ दीं और दूसरे धर्म की महिला को अपनी वाइफ बना लिया. उनकी वाइफ का नाम सागरिका घाटगे है, जो पेशे एक एक्ट्रेस हैं. सागरिका फिल्म 'चक दे इंडिया' नजर आई थीं, जिसके बाद उन्हें खूब पहचान मिली थी.
जहीर ने 2017 में शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहीर और सागरिका की मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी. दोनों ने अपने रिश्ते को शुरुआत में ओपन नहीं किया था, लेकिन 2016 में दोनों को युवराज सिंह की शादी में एक साथ देखा गया था. इसके बाद दोनों का रिश्ता दुनिया के सामने आया था.
जहीर और सागरिका के लिए एक दूसरे से शादी करना इतना आसान नहीं था. जहीर मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जबकि सागरिका हिंदू परिवार से आती हैं.
गौरतलब है कि जहीर खान ने अपने करियर में 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -