In Photos: एक पोलियो पेशेंट, जिसकी कलाई हो गई थी बेजान, बना था टीम इंडिया का शानदार स्पिनर
हम आपको कहानी बता रहे हैं पूर्व भारतीय खिलाड़ी भगवत चंद्रशेखर की, जो एक पोलियो के मरीज़ थे और इसी के चलते उनकी कलाई बेजान हो गई थी. इसके बाद भी वो इंडिया के दिग्गज गेंदबाज़ बने. उनकी कमी ही उनकी खूबी बनकर निखरी थी. (फोटो सोर्स- आईसीसी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभगवत चंद्रशेखर का जन्म 17 मई, 1945 में कर्नाटक के मैसूर में हुआ था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू जनवरी, 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. अपनी कमज़ोर बांह और कलाई के चलते चंद्रशेखर गेंद फेंकते वक़्त एक अलग किस्म के गेंदबाज़ बन जाया करते थे. (फोटो सोर्स- आईसीसी)
साधारण गेंदबाज़ों के मुकाबले चंद्रशेखर की कलाई ज़्याद मुड़ जाया करती थी, जो उन्हें बाकी स्पिन गेंदबाज़ों से अलग बनती थी. अपनी असाधारण कलाई के चलते वो काफी तेज़ गेंद फेंका करते थे, जिसकी वजह से बल्लेबाज़ उन्हें आसानी से खेल नहीं पाया करते थे. (फोटो सोर्स- आईसीसी)
चंद्रशेखर ने अपनी गेंदबाज़ी की बदौलत टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है. लेकिन 1971 में उन्होंने टीम इंडिया को इंग्लैंड की सरज़मीं पर एक ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, तब भारतीय टीम ने ओवल में खेलते हुए इंग्लैंड की सरज़मीं पर पहला टेस्ट मैच जीता था, इसी के साथ इंडिया सीरीज़ जीतने में भी कामयाब रही थी. इस मैच में चंद्रशेखर ने महज़ 38 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. (फोटो सोर्स- आईसीसी)
इसी तरह से उन्होंने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर भी पहला टेस्ट मैच जीतने में मदद की थी. 1978 में मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में चंद्रशेखर ने कुल 104 रन देकर 12 विकेट चटकाए थे. इसमें उन्होंने दोनों पारियों में 52-52 रन खर्च कर 6-6 विकेट चटकाए थे. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
चंद्रशेखर ने टीम इंडिया के लिए कुल 58 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेला है. टेस्ट मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 29.74 की औसत से 242 विकेट चटकाए हैं और अपने इकलौते वनडे मैच में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए हैं. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -