IN PHOTOS: पाकिस्तानी दिग्गज का 26 साल पुराना रिकॉर्ड, अब तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ने में नहीं हुआ कामयाब
वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले एक दशक में काफी तेजी से खेल को बदलते हुए देखा गया है. इस दौरान कई ऐसे रिकॉर्ड भी टूटते हुए देखने को मिली जिनके टूटने की कल्पना भी नहीं की गई थी. हालांकि अभी भी कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनको तोड़ पाना आसान काम नहीं दिखा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी में एक रिकॉर्ड पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का है. अकरम ने यह रिकॉर्ड गेंद की जगह बल्ले से बनाया था. वसीम अकरम के नाम पर टेस्ट फॉर्मेट की एक पारी के दौरान सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
वसीम अकरम ने साल 1996 के अक्तूबर महीने में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में 257 रनों की पारी 363 गेंदों में खेली थी. इस दौरान अकरम के बल्ले से 22 चौके और 12 छक्के देखने को मिले थे.
टेस्ट फॉर्मेट में वसीम अकरम के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब कई खिलाड़ी पहुंचे तो लेकिन वह इसे तोड़ नहीं सके. इसमें एक नाम न्यूजीलैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी नाथन एस्टल का शामिल है. जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2002 में क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में 222 रनों की पारी के दौरान 11 छक्के लगाए थे.
पाकिस्तान के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी भी वसीम अकरम के नाम पर है. अकरम ने 104 टेस्ट मैचों में 23.62 के औसत से 414 विकेट अपने नाम किए हैं. इसमें उन्होंने 25 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.
वसीम अकरम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 147 पारियों में 22.64 के औसत से 2898 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक लगाने के साथ 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -