एक्सप्लोरर
जानें: पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने भारत के नाम भेजे पैगाम में क्या लिखा
![](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/03/9lJ0AzFlZt.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/9
![14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 भारतीय सीआरपीएफ जवानों की जान जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का माहौल है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 भारतीय सीआरपीएफ जवानों की जान जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का माहौल है.
2/9
![देशभर में ऐसा आक्रोश है कि भारत को पाकिस्तान का पूरी तरह से बहिष्कार कर देना चाहिए.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/03/ipjokYBsHC.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देशभर में ऐसा आक्रोश है कि भारत को पाकिस्तान का पूरी तरह से बहिष्कार कर देना चाहिए.
3/9
![इस हमले के जवाब में 12 दिन बाद भी जब पाकिस्तान की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के तीन इलाकों में जैश के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/03/qqBdsCLZsK.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस हमले के जवाब में 12 दिन बाद भी जब पाकिस्तान की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के तीन इलाकों में जैश के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी.
4/9
![जिसके बाद से दोनों देशों के बीच गंभीर हालात बने हुए हैं, इस पूरे मामले पर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने एक अहम बयान दिया है.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/03/0pSt2kmAfL.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिसके बाद से दोनों देशों के बीच गंभीर हालात बने हुए हैं, इस पूरे मामले पर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने एक अहम बयान दिया है.
5/9
![वसीम ने कहा, 'मैं भरे हुए दिल से आपसे यह कह रहा हूं कि भारत, पाकिस्तान आपका दुश्मन नहीं है. आपका दुश्मन, हमारा दुश्मन है. कितना खून बहाने के बाद हम यह बात समझेंगे कि हम दोनों एक ही लड़ाई लड़ रहे हैं. अगर हमें आतंकवाद को हराना है तो हमें गले मिलना होगा.'](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वसीम ने कहा, 'मैं भरे हुए दिल से आपसे यह कह रहा हूं कि भारत, पाकिस्तान आपका दुश्मन नहीं है. आपका दुश्मन, हमारा दुश्मन है. कितना खून बहाने के बाद हम यह बात समझेंगे कि हम दोनों एक ही लड़ाई लड़ रहे हैं. अगर हमें आतंकवाद को हराना है तो हमें गले मिलना होगा.'
6/9
![इस ट्वीट के साथ ही इस तेज़ गेंदबाज़ ने हैशटैग दिया कि #TogetherWeWin #NoToWar](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/03/t2g2WRyVXJ.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस ट्वीट के साथ ही इस तेज़ गेंदबाज़ ने हैशटैग दिया कि #TogetherWeWin #NoToWar
7/9
![बीते गुरुवार पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ16 को मार गिराने के बाद भारतीय पायलट अभिनंदन का फाइटर प्लेन मिग भी क्रैश हो गया था. इसके बाद अभिनंदन का पैराशूट पीओके में पहुंच गए थे जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें कब्जे में ले लिया. लेकिन अब आज पाकिस्तान अभिनंदन को भारत को वापस लौटा रहा है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
बीते गुरुवार पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ16 को मार गिराने के बाद भारतीय पायलट अभिनंदन का फाइटर प्लेन मिग भी क्रैश हो गया था. इसके बाद अभिनंदन का पैराशूट पीओके में पहुंच गए थे जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें कब्जे में ले लिया. लेकिन अब आज पाकिस्तान अभिनंदन को भारत को वापस लौटा रहा है.
8/9
![जिसपर भी वसीम ने ट्वीट किया और कहा, ''मैं हमेशा से जानता था कि शांति का रंग हरा और सफेद है जो आज साबित भी हो गया है. मैं फिर से दोहराना चाहूंगा कि हम शांतिप्रिय मुल्क हैं लेकिन हमारे इस फैसले से और भी साबित हो गया है. अपने नेता पर गर्व है जिसने ये दिखा दिया कि क्या सच है और क्या सही है.''](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
जिसपर भी वसीम ने ट्वीट किया और कहा, ''मैं हमेशा से जानता था कि शांति का रंग हरा और सफेद है जो आज साबित भी हो गया है. मैं फिर से दोहराना चाहूंगा कि हम शांतिप्रिय मुल्क हैं लेकिन हमारे इस फैसले से और भी साबित हो गया है. अपने नेता पर गर्व है जिसने ये दिखा दिया कि क्या सच है और क्या सही है.''
9/9
![वसीम अपने ट्वीट से ये साफ संदेश देना चाह रहे हैं कि उनका मुल्क भारत के साथ शांति चाहता है.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/03/V0f69MtX8n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वसीम अपने ट्वीट से ये साफ संदेश देना चाह रहे हैं कि उनका मुल्क भारत के साथ शांति चाहता है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)