In Pics: इस दिग्गज खिलाड़ी ने 10 साल पहले कर दी थी अपनी मौत की भविष्यवाणी, सचिन तेंदुलकर की भी उड़ा दी नींद!
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर हैंसी क्रोनिए का 1 जून, 2002 को निधन हो गया था. दिग्गज खिलाड़ी ने 10 साल पहले ही अपनी मौत की भविष्यवाणी कर दी. हैंसी क्रोनिए के बड़े भाई फ्रांस के मुताबिक, हैंसी क्रोनिए ने कहा था प्लेन क्रैश में उनकी मौत होगी और ऐसा ही हुआ. हैंसी क्रोनिए ने प्लेन क्रैश में अपनी जान गंवाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहैंसी क्रोनिए ने 32 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. वह एयरक्वैरियस कार्गो फ्लाइट में थे, जो क्रैडॉक चोटी पर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. हैंसी क्रोनिए के बड़े भाई ने फांस ने 2012 में दिए एक इंटरव्यू में बताया था, “हैंसी क्रोनिए ने अपनी मौत पहले ही देख ली थी. उन्होंने मुझसे कहा था कि हम क्रिकेट के लिए लगातार सफर करते हैं. कभी बस तो कभी हवाई जहाज़ से. मुझे लगता है कि प्लेन क्रैश में मेरी मौत होगी और मैं स्वर्ग जाऊंगा.”
हैंसी क्रोनिए ऐसे गेंदबाज़ थे, जिनका सामना करने में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर काफी हिचकिचाते थे. क्रोनिए ने दिग्गज तेंदुलकर को 32 वनडे मैचों में 3 बार और 11 टेस्ट मैचों में 5 बार आउट किया. खुद सचिन तेंदुलकर ने कई बार इस बात को बताया है कि हैंसी क्रोनिए उन्हें परेशान करते थे.
बता दें कि मौत से दो साल पहले यानी 2000 में हैंसी क्रोनिए को मैच फिक्सिंग के चलते क्रिकेट से आजीवन के लिए बैन कर दिया गया था. हैंसी क्रोनिए ने खुद मैच फिक्सिंग की बात कबूल की थी. उन्होंने कबूला था कि मैच फिक्सिंग के लिए उन्होंने किसी भारतीय सट्टेबाज़ से पैसे लिए थे.
पूर्व दिग्गज हैंसी क्रोनिए ने 1992 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में 68 टेस्ट और 188 वनडे मैच खेले. हैंसी क्रोनिए ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2000 में खेला था.
68 टेस्ट की 111 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 36.41 की औसत से 3714 रन बनाए थे. इसमे उन्होंने 6 शतक और 23 अर्धशतक लगाए थे. वहीं, गेंदबाज़ी में 29.95 की औसत से 43 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा वनडे की 175 पारियों में हैंसी क्रोनिए ने 38.64 की औसत से 5565 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 39 अर्धशतक लगाए थे और गेंदबाज़ी करते हुए 34.78 की औसत से 114 विकेट लिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -