PHOTO: 400 से अधिक टेस्ट विकेट हासिल करने वाला बॉलर, एक समय कर रहा था बैंक में क्लर्क की नौकरी
वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी देखने को मिले हैं जो इस फील्ड में आने पहले किसी दूसरी फील्ड में काम कर रहे थे. इसी में एक नाम श्रीलंकाई टीम के पूर्व बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ का शामिल हैं, जिनकी गिनती महान स्पिन गेंदबाजों में की जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरंगना हेराथ को लेकर बात की जाए तो वह टेस्ट फॉर्मेट में 400 विकेट हासिल करने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के पहले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं. हेराथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी स्पिन का जादू बिखेरने से पहले बैंक में बतौर क्लर्क की नौकरी भी कर चुके हैं.
बैंक में नौकरी के दौरान ही रंगना हेराथ की मुलाकात पूर्व श्रीलंकाई ऑलराउंडर खिलाड़ी चंदिका हाथुरुसिंघा के भाई के साथ हुई थी. इससे पहले हेराथ ने स्कूल के समय से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, जिसमें वह ओपनिंग बल्लेबाजी करने के साथ तेज गेंदबाजी भी करते थे.
रंगना हेराथ के कोच ने उनकी लंबाई कम होने की वजह से उन्हें स्पिन गेंदबाजी करने की सलाह दी थी. इसके बाद साल 1996 में रंगना ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मुकाबला कुरुनेगाला यूथ क्लब में खेला.
हेराथ ने साल 1999 में टेस्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू तो किया लेकिन उन्हें मुरलीधरन की वजह से अपने शुरुआती 9 साल के करियर में सिर्फ 14 टेस्ट मुकाबले ही खेलने का मौका मिल सका.
साल 2011 में रंगाना हेराथ ने गर्लफ्रेंड सेनानी के साथ शादी की जिसके बाद उनके 2 बेटे भी हैं. वहीं हेराथ का पूरा नाम भी काफी बड़ा है जिसमें कुल 46 लेटर आते हैं. रंगना का पूरा नाम Herath Mudiyanselage Rangana Keerthi Bandara Herath है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -