In Pics: जानिए कैसे बस मैकेनिक का बेटा बना यॉर्कर किंग, 17 साल तक नहीं पकड़ी थी लेदर बॉल, बेहद दिलचस्प है कहानी
यॉर्कर किंग लासिथ मलिंगा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. श्रीलंका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अपनी सटीक यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जातने हैं कि मलिंगा ने पहली बार 17 साल की उम्र में लेदर गेंद पकड़ी थी. आइए जानते हैं कि कैसे वो क्रिकेट जगत में एक दिग्गज गेंदबाज़ बने.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलासिथ मलिंगा का जन्म गॉल के रतगमा में हुआ था. मलिंगा अपने तीन भाइयों में से दूसरे नंबर पर हैं. दिग्गज के पिता एक बस मैकेनिक थे और मां एक ग्रामीण बैंक में काम करती थीं. मलिंगा ने बाकी दिग्गज क्रिकेटर्स के मुकाबले लेट क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उन्होंने 13 साल की उम्र में क्रिकेट की शुरुआत की थी, लेकिन तब वो सिर्फ समंदर के किनारे रेत पर टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे.
मलिंगा का बॉलिंग एक्शन शुरू से ही ऐसा ही अजीब था. मलिंगा गॉल क्रिकेट क्लब में प्रैक्टिस करते थे. उसी क्लब में श्रीलंका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ चंपका रामानायके कोच थे. वो अक्सर टीम की ओर से खिलाड़ी के रूप में खेलते थे. एक दिन अपनी किसी चोट के चलते मलिंगा को मैच खेलने का मौका मिला. यह मलिंगा का पहला लेदर बॉल मैच था, जब उनकी उम्र 17 साल की थी.
लेदर की गेंद के साथ पहला मैच खेलते हुए मलिंगा ने 8 विकेट चटका दिए. कोच चंपक समझ गए कि इसमें कुछ खास है. इसके बाद, चंपक ने मलिंगा को तीन महीनों तक ट्रेनिंग दी. हालांकि चंपक ने उनके एक्शन में भी सुधार लाना चाहा, लेकिन वो संभव नहीं हो सका. इसके बाद मलिंगा ने विदालोका कॉलेज में एडमिशन लिया. कॉलेज की ओर से खेलते हुए अपने दूसरे मैच में ही मलिंगा ने नेलुवा कॉलेज के खिलाफ 6 विकेट चटका दिए.
कॉलेज के इस मैच में महिंदा कॉलेज के प्रिंसिपल धनप्रिया अंपायरिंग कर रहे थे. मलिंगा के प्रदर्शन को देख धनप्रिया ने उन्हें महिंदा कॉलेज ज्वाइन करने का ऑफर दिया. अपने क्रिकेट के लिए मशहूर महिंदा कॉलेज के ऑफर को मलिंगा ने खुशी-खुशी अपना अपना लिया. महिंदा कॉलेज में मलिंगा ने अपने प्रदर्शन से तहलका मचा दिया.
मलिंगा के इस प्रदर्शन की खबर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड तक पहुंची. उन्हें 2001 में नेट पैक्टिस के लिए बुलाया गया, जहां उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से सभी बल्लेबाज़ों को परेशान किया. इसके बाद, जुलाई 2004 में उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और उस मैच में 6 विकेट झटके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -