Photos: फेक निकली दिग्गज क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर, सहवाग ने ट्वीट कर लिखी ये बात
जिम्बाब्वे के दिग्गज क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर वायरल हुई थी. लेकिन यह खबर झूठ निकली. फेक न्यूज पर कई क्रिकेटर्स ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. सहवाग ने भगवान का शुक्रिया अदा किया है स्ट्रीक जिंदा हैं. स्ट्रीक टीम के बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार थे. वे कप्तानी भी कर चुके थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्ट्रीक ने अपने करियर के दौरान कई उपलब्धियां हासिल की थीं. वे जिम्बाब्वे के लिए 100 वनडे विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे. वे टीम के लिए सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे.स्ट्रीक ने 189 वनडे मैचों में 239 विकेट लिए थे. इस दौरान 7 बार चार या इससे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने 65 टेस्ट मैचों के दौरान 216 विकेट लिए. इस दौरान 7 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए.
हीथ स्ट्रीक ने बैटिंग में भी कमाल दिखाया था. उन्होंने 189 वनडे मैचों में 2943 रन बनाए थे. इस दौरान 13 अर्धशतक लगाए. स्ट्रीक ने 65 टेस्ट मैचों में 1990 रन बनाए थे. इस दौरान एक शतक और 11 अर्धशतक लगाए. उनका घरेलू मैचों में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
स्ट्रीक इंडियन प्रीमियर लीग में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं. वे कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच रह चुके हैं. इसके साथ-साथ गुजरात लायंस के लिए भी अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
बता दें कि स्ट्रीक के निधन पर क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने दुख जाहिर किया है. टीम इंडिया के क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन और आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -