Cricketers Weird Name: सुनने में बेहद अजीब हैं इन क्रिकेटर्स के नाम, जानिए
ABP Live
Updated at:
30 Nov 2021 08:11 PM (IST)
1
अगर किसी क्रिकेटर का नाम सबसे ज्यादा अजीब है तो वह हैं जिम्बाब्वे के मपूमेलेलो मबांग्वा। इनका नाम ऐसा है कि बोलते-बोलते हंसी छूट जाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2
केन्या के क्रिकेटर मार्टिन सूजी का नाम भी बेहद मजेदार है. इनका पूरा नाम मार्टिन अरमॉन सूजी है.
3
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के क्विंटन डी कॉक का नाम बड़ा अजीब है. इनका नाम पहली बार में सही तरीके से पढ़ने और उच्चारण करने में अकसर लोगों से गलतियां होती हैं.
4
केन्या के पूर्व क्रिकेटर दीपक चुडास्मा का नाम भी लोगों की हंसी छुड़ा देता है. इनका पूरा नाम दीपक ननलाल चुडास्मा है.
5
भारतीय क्रिकेटर सचिन बेबी का नाम बेहद अलग है. सचिन बेबी ने 2013 और 2016 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल में खेला था.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -