पिता के दोस्त की बेटी पर दिल हार गए थे गौतम गंभीर, फिर शादी के लिए रखी थी भंयकर शर्त; जानें दिलचस्प लव स्टोरी
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. जीत के लिए किसी भी हद जान के लिए तैयार रहने वाले गंभीर मैदान के बाहर काफी अलग शख्स हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबर्थडे के खास मौके पर हम आपको गंभीर की लव स्टोरी के रूबरी करवाएंगे. गंभीर की वाइफ का नाम नताशा है, जो उनके पिता के दोस्त की बेटी हैं. जी हां, दरअसल गंभीर अपने पिता की दोस्त की बेटी को ही दिल दे बैठे थे.
गंभीर और उनकी वाइफ नताशा की लव स्टोरी बेहद ही दिलचस्प है. गंभीर ने शादी से पहले नताशा के सामने एक बड़ी शर्त भी रखी थी, लेकिन गंभीर की यह शर्त काफी शानदार थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर और नताशा की पहली मुलाकात 2007 में हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक दोस्त की पार्टी में मिले थे. बताया जाता है कि उस वक्त दोनों के बीच डेंटिंग शुरू नहीं हुई थी.
पहले शुरू में गंभीर और नताशा सिर्फ दोस्त बने थे. फिर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हुई और फिर गंभीर ने शादी के लिए नताशा के सामने एक शर्त रखी.
गंभीर की शर्त थी कि वह 2011 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बाद ही शादी करेंगे. एक इंटरव्यू में गंभीर ने अपनी इस शर्त के बारे में खुलासा किया था. फिर 28 अक्टूबर, 2011 में गभीर और नाताशा शादी के बंधन में बंधे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -