Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अब हुर्रियत नेताओं पर निकला गौतम गंभीर का गुस्सा, बीजेपी से की बड़ी मांग
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 40 भारतीय जवानों का शोक देशभर में मनाया जा रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी लोग शोक में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में हुआ.
पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने इस नृशंस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है और आत्मघाती हमलावर का एक वीडियो जारी किया है जिसे हमले से पहले शूट किया गया था. हमलावर की पहचान कमांडर आदिल अहमद दार के रूप में हुई है.
इस पूरे मामले में कुल सुबह पीएम की अध्यक्षता में चली CSS की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. पीएम मोदी ने कहा है कि गुनहगारों को सज़ा ज़रूर मिलेगी. सेना को खुली छूट दी जा चुकी है.
लेकिन इस घटना पर जहां पूरा देश गुस्सा है वहीं टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने सीधे पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की बात कह दी है. गंभीर इस घटना से बहुत आहत हैं. ऐसे में उन्होंने सत्ता में काबिज बीजेपी से हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा वापस लेने की मांग की है.
गंभीर ने ट्वीट कर कहा, ''जब हमारे लोगों को निर्दयता के साथ मारा जा रहा है तो फिर हम क्यों हुर्रियत नेताओं को सुरक्षा क्यों दे रहे हैं? इस तरह के किसी भी दिखावे को दूर रख बीजेपी को उनसे सुरक्षा वापस ले लेनी चाहिए. इस स्थिति में इन नेताओं को किसका डर होगा? उन्हें हमसे नहीं बल्कि हमें हुर्रियत से सुरक्षा चाहिए.''
इससे पहले गंभीर ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कहा था कि ''हां बात करते हैं अलगाववादियों से, बात करते हैं पाकिस्तान से लेकिन इस बार बातचीत टेबल पर नहीं बल्की मैदान ए जंग में होनी चाहिए. अब बर्दाश्त की करने की सीमा खत्म हो गई है.''
गंभीर के अलावा वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली समेत कई भारतीय क्रिकेटरों ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए अपना रोष व्यक्त किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -