GoodBye 2021: साल 2021 में टी20 क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं
साल 2021 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जलवा रहा. पाक टीम टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक भी पहुंची थी. टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 'सिक्सर किंग' बने. रिजवान ने 29 मुकाबलों में 42 छक्के लगाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि उसके कई खिलाड़ियों ने इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए. न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने 18 मुकाबलों में 41 छक्के लगाकर तहलका मचा दिया. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला खूब चला था.
वेस्टइंडीज के विस्फोटक खिलाड़ी एविन लुइस (Evin Lewis) इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. लुइस ने इस साल 18 मुकाबले खेले, जिसमें 37 छक्के जड़ दिए. हालांकि वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन इस साल निराशाजनक रहा.
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के बल्ले से इस साल 25 टी-20 मुकाबलों में 32 छक्के निकले. पूरन ने 130.4 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए. पूरन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम (Aiden Markram) इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. मार्क्रम के बल्ले से 18 मैचों में 27 छक्के निकले. उन्होंने 148.8 के स्ट्राइक रेट से 570 रन बनाए. टी-20 विश्व कप में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन कम नेट रन रेट की वजह से सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -