GoodBye 2021: टी20 विश्व कप 2021 में इन गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, देखें आंकड़े
इस साल यूएई में टी-20 विश्व कप (T20 WC) का आयोजन किया गया था. 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चले इस टूर्नामेंट में दुनिया भर की तमाम टीमों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराकर पहली बार यह खिताब जीता. भारतीय टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा और वह सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई. आज आपको विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पांच गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) ने टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था, हालांकि श्रीलंकाई टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी. हसारंगा ने 8 मुकाबलों में 16 विकेट चटकाए थे और वे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने.
ऑस्ट्रेलिया स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa) ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया. ज़म्पा ने टी20 विश्व कप में 7 मुकाबले खेले, जिनमें 13 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उनकी गेंदबाजी की दुनिया भर में खूब सराहना हुई.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का प्रदर्शन टी20 विश्व कप में चर्चाओं का विषय बना रहा है. बोल्ट ने कई मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन कर न्यूजीलैंड को फाइनल तक पहुंचाया था. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. बोल्ट ने विश्व कप के साथ मुकाबलों में 13 विकेट चटकाए थे.
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन किया था. शाकिब के नाम छह मुकाबलों में 11 विकेट दर्ज हैं. बांग्लादेश का प्रदर्शन टी20 विश्व कप में निराशाजनक रहा था.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने विश्व कप के 7 मुकाबलों में 11 विकेट चटकाए थे. उनके इस प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को काफी फायदा हुआ और टीम ने खिताब जीत लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -