GoodBye 2021: इस साल टी-20 विश्व कप में इन 4 बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, देखें आंकड़े
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लिहाज से साल 2021 काफी महत्वपूर्ण रहा. इस साल 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक टी20 विश्व कप (T20 WC) का आयोजन यूएई में किया गया. ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को फाइनल मुकाबले में हराकर पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता. इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के तमाम खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. आज आपको इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 4 बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला टी20 विश्व कप में खूब चला. बाबर ने विश्व कप के छह मैचों में 60.60 की औसत से 303 रन बनाए. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान की टीम विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी. लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा.
टी-20 विश्वकप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने विश्व कप के सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. वॉर्नर ने सात मैचों में 48.16 की औसत से 289 रन बनाए.
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) भी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं. रिजवान ने विश्व कप के छह मुकाबलों में 70.25 की औसत से 281 रन बनाए. उन्होंने बाबर आजम का बखूबी साथ दिया और पाकिस्तान को हर मैच में मजबूत शुरुआत दिलाई.
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने भी टी20 विश्व कप में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीमों के पसीने छुड़ा दिए. बटलर ने विश्व कप के छह मैचों में 89.66 की औसत से 269 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -