GoodBye 2021: इस साल टेस्ट क्रिकेट में इन 5 गेंदबाजों ने छुड़ाए बल्लेबाजों के पसीने, देखें रिकॉर्ड
Test Records 2021: टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से साल 2021 बेहद महत्वपूर्ण रहा. इस साल में पहली बार वोट टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आयोजन किया गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहला खिताब जीत लिया. इस साल टेस्ट क्रिकेट में काफी रोमांच देखने को मिला. बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन ने धमाल मचाया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. आज आपको ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने 2021 में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरविचंद्रन अश्विन इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. उन्हें इस उपलब्धि के लिए आईसीसी ने 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड' के लिए भी नामांकित किया है. अश्विन ने इस साल 9 मैचों में 52 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी साल 2021 में तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में पहले नंबर पर हैं. जबकि ओवरऑल में वे दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इस साल 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 47 विकेट लिए हैं.
पाकिस्तान के अन्य गेंदबाज हसन अली ने भी टेस्ट क्रिकेट में खूब धमाल मचाया. हसन अली जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 2 टेस्ट में 14 विकेट चटकाए, जिसमें 2 बार पांच विकेट लिए. कुल मिलाकर हसन अली 2021 में 8 टेस्ट में 41 विकेट लेने में कामयाब रहे.
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एशेज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. साल 2021 एंडरसन के लिए काफी अच्छा रहा और उन्होंने अब तक 12 मुकाबलों में 39 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि इंग्लैंड ने एशेज सीरीज गंवा दी है.
इंग्लैंड के ऑलराउंडर ओली रॉबिंसन का प्रदर्शन भी इस साल टेस्ट क्रिकेट में अच्छा रहा. इंग्लैंड की टीम की ओर से 8 मैचों में 37 विकेट चटकाए. जिसमें उन्होंने 2 बार पांच विकेट लिये. इस साल रॉबिन्सन टेस्ट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -