एक्सप्लोरर
Ashish Nehra Birthday: डेब्यू टेस्ट में फटे जूते पहनकर खेले थे आशीष नेहरा, बर्थडे पर पढ़ें कैसे संघर्ष के बाद हासिल किया मुकाम
Happy Birthday Ashish Nehra: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. नेहरा क्रिकेट करियर के दौरन सटीक बॉलिंग करने के लिए मशहूर रहे.
![Happy Birthday Ashish Nehra: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. नेहरा क्रिकेट करियर के दौरन सटीक बॉलिंग करने के लिए मशहूर रहे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/0a805de9547ea214f95123884e7c5a411682741191659366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आशीष नेहरा
1/6
![भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आज अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 29 अप्रैल 1979 को उनका जन्म दिल्ली में हुआ. इस भारतीय गेंदबाज का करियर चोटों से प्रभावित रहा. नेहरा की खासियत यह रही कि वह जितनी बार चोटिल हुए उतनी बार वापसी की. उनके क्रिकेटर बनने की राह आसान नहीं रही. टेस्ट डेब्यू के दौरान उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/f264bc14c42635f1f07140465090178a8e720.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आज अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 29 अप्रैल 1979 को उनका जन्म दिल्ली में हुआ. इस भारतीय गेंदबाज का करियर चोटों से प्रभावित रहा. नेहरा की खासियत यह रही कि वह जितनी बार चोटिल हुए उतनी बार वापसी की. उनके क्रिकेटर बनने की राह आसान नहीं रही. टेस्ट डेब्यू के दौरान उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा.
2/6
![आशीष नेहरा को क्रिकेटर बनने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. एक वक्त ऐसा था जब उनके पास सिर्फ एक जोड़ी जूते हुआ करते थे. नेहरा ने एक बार आकाश चोपड़ा के साथ बातजीत के दौरान कहा था कि उनके पास सिर्फ एक जोड़ी जूते थे जिन्हे वह रणजी ट्रॉफी मैच में पहनते थे उसके बाद जब 1999 में उनका टेस्ट डेब्यू हुआ तो उन्होंने वही जूते पहने थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/470235e159c9d1ef24d2caeb336466b8bb213.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आशीष नेहरा को क्रिकेटर बनने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. एक वक्त ऐसा था जब उनके पास सिर्फ एक जोड़ी जूते हुआ करते थे. नेहरा ने एक बार आकाश चोपड़ा के साथ बातजीत के दौरान कहा था कि उनके पास सिर्फ एक जोड़ी जूते थे जिन्हे वह रणजी ट्रॉफी मैच में पहनते थे उसके बाद जब 1999 में उनका टेस्ट डेब्यू हुआ तो उन्होंने वही जूते पहने थे.
3/6
![इंटरव्यू के दौरान आशीष नेहरा ने कहा था, 'मेरे पास जूतों की सिर्फ एक जोड़ी थी. मैंने उसे पहली बार रणजी ट्रॉफी में पहना था. उसके बाद जब 1999 में मैंने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया तो मैंने वह जूते पहने थे'. टेस्ट डेब्यू के दौरान उन्हें अपने जूते सिलने पड़े थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/04c99c9c92787d4f310ae25305080704b3344.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंटरव्यू के दौरान आशीष नेहरा ने कहा था, 'मेरे पास जूतों की सिर्फ एक जोड़ी थी. मैंने उसे पहली बार रणजी ट्रॉफी में पहना था. उसके बाद जब 1999 में मैंने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया तो मैंने वह जूते पहने थे'. टेस्ट डेब्यू के दौरान उन्हें अपने जूते सिलने पड़े थे.
4/6
![शायद ही दुनिया में ऐसा कोई गेंदबाज होगा जो आशीष नेहरा की तरह कई बार बार चोटिल हुआ हो. लेकिन नेहरा जितनी बार चोटिल हुए उन्होंने उतनी ही बार दमदार वापसी की. कई बार वह मैच में फिट नहीं होने के बावजूद भी खेले.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/5eddc05035a346d9ef5a35e3c5d880f015704.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शायद ही दुनिया में ऐसा कोई गेंदबाज होगा जो आशीष नेहरा की तरह कई बार बार चोटिल हुआ हो. लेकिन नेहरा जितनी बार चोटिल हुए उन्होंने उतनी ही बार दमदार वापसी की. कई बार वह मैच में फिट नहीं होने के बावजूद भी खेले.
5/6
![साल 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ विरुद्ध मैच में आशीष नेहरा फिट नहीं थी. वह इंजेक्शन लेकर मैदान पर उतरे थे. तब इंग्लैंड के खिलाफ नेहरा ने खतरनाक गेदबाजी करते हुए 23 रन देकर 6 विकेट लिए थे. यह नेहरा का वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/b8b3d3739774bd2a191426c7bdfd629f1a43e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ विरुद्ध मैच में आशीष नेहरा फिट नहीं थी. वह इंजेक्शन लेकर मैदान पर उतरे थे. तब इंग्लैंड के खिलाफ नेहरा ने खतरनाक गेदबाजी करते हुए 23 रन देकर 6 विकेट लिए थे. यह नेहरा का वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.
6/6
![आशीष नेहरा ने भारत के लिए 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. वह आईपीएल में भी सक्रिय रहे. इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने पांच फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), पुणे वॉरियर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया. वह साल 2011 में विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे. मौजूदा समय में आशीष नेहरा आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के हेड कोच है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/81859864d45f2025cce438cea909800aaf939.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आशीष नेहरा ने भारत के लिए 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. वह आईपीएल में भी सक्रिय रहे. इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने पांच फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), पुणे वॉरियर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया. वह साल 2011 में विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे. मौजूदा समय में आशीष नेहरा आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के हेड कोच है.
Published at : 29 Apr 2023 10:37 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)