Happy Birthday Sunil Gavaskar: रिटायरमेंट के सालों बाद भी करोड़ों कमाते हैं गावस्कर! जानें कुल नेटवर्थ
सुनील गावस्कर 74 साल के हो गए हैं. गावस्कर ने टीम इंडिया के लिए 1971 से लेकर 1987 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. गावस्कर को क्रिकेट के अलविदा कहे हुए कई साल गुज़र चुके हैं, लेकिन फिर भी उनका कमाई करोड़ो में है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील गावस्कर की कुल नेटवर्थ 250 करोड़ रुपये है. हालांकि, यह गावस्कर की नेटवर्थ की आधिकारिक जानकारी नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील गावस्कर की महीने की कमाई 2 करोड़ रुपये के करीब है. वहीं सालाना वे करीब 25 करोड़ रुपये कमाते हैं. गावस्कर की ज़्यादातर कमाई कमेंट्री और विज्ञापनों के ज़रिए होती है.
सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ थे. इसके अलावा एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में तीन बार शतक लगाने वाले भी गावस्कर पहले बल्लेबाज़ थे.
वहीं उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो गावस्कर ने 125 टेस्ट और 108 वनडे मैच खेले. इसक अलावा घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेलने वाले सुनील गावस्कर ने कुल 348 फर्स्ट क्लास मैच खेले.
टेस्ट की 214 पारियों में उन्होंने 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 45 अर्धशतक निकले, जिसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 236 रन रहा. इसके अलावा वनडे में गावस्कर ने 35.13 की औसत से 3092 रन बनाए. इसमें उन्होंने 1 शतक और 27 अर्धशतक जड़े.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -