Happy Birthday Suryakumar Yadav: गौतम गंभीर ने पहचाना था सूर्या का 'हिडन टैलेंट', बर्थडे पर जानें क्या थी वो स्टोरी
सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर विस्फोटक बैटिंग कर चुके हैं. सूर्या ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह पक्की की है. वे टी20 में भारत की कप्तानी भी कर चुके हैं. सूर्या 34 साल के हो गए हैं. टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्या के बर्थडे पर जानिए कि उनका हिडन टैलेंट क्या है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल सूर्यकुमार यादव को अभी तक सिर्फ बैटिंग करते ही देखा गया है. वे बहुत ही कम बार गेंद हाथ में लेकर दिखे. लेकिन गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही सूर्या का हिडन टैलेंट सामने आ गया.
सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में बॉलिंग भी की थी. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने विकेट भी निकाला था.
सूर्यकुमार यादव ने एक मुकाबले में महज 6 गेंदें फेंकी थी और इस दौरान 2 विकेट झटके थे. उन्होंने 5 रन दिए थे.
सूर्या टीम इंडिया के लिए अभी तक 37 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 773 रन बनाए हैं. जबकि 71 टी20 मुकाबलों में 2432 रन बना चुके हैं.
सूर्या ने आईपीएल में 150 मैच खेले हैं. इस दौरान 3594 रन बनाए हैं. वे आईपीएल में एक बार बॉलिंग कर चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -