फादर्स डे स्पेशल: कुछ इस तरह भारतीय क्रिकेटरों ने याद किया अपने सबसे बड़े हीरो को
फादर्स डे के मौके पर दुनिया भर में लोग अपने पिता को उनके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया कह रहे हैं. इस मौके पर भारतीय क्रिकेटर्स भी सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता के लिए अपने प्यार को जाहिर कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफादर्स डे के मौके पर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत सुरेश रैना, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और शिखर धवन समेत कई भारतीय क्रिकेटरों ने अपने पिता और बच्चों के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपने पिता रमेश तेंदुलकर की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ''पापा, आप हमेशा मेरे पहले हीरो और प्रेरणा रहेंगे.''
इसके अलावा आईसीसी ने भी इस मौके पर सचिन के साथ अर्जुन तेंदुलकर की तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया है.
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय वनडे टीम में शामिल किए गए सुरेश रैना ने भी अपनी दो साल की बेटी ग्रेसिया के साथ एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ''मेरी नन्ही राजकुमारी से मेरा दिन रोशन हो जाता है, तुम्हारा शुक्रिया.''
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी ट्वीट कर फादर्स डे पर अपने पिता के लिए प्यार को जाहिर किया है. युवी ने ट्वीट कर लिखा, ''हैप्पी फार्दस डे डैड, आप ही वह इंसान हैं जिन्हों ने मुझे हर मुश्किल घड़ी का सामना करना सिखाया और बताया की जीवन में कितनी भी कठिनाई आ जाए कभी हार नहीं माननी चाहिए.''
टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, ''पापा मेरे साथ खड़े होने के लिए आपका शुक्रिया. आपने मुझे जो शिष्टाचार और सेवा करना बचपन से सिखाया है, उसे सोच कर मन में हंसता हूं कि उस वक्त वो चीज कितनी बोरिंग लगती थी, पर वही आज मैं अपने बच्चों को सिखाता हूं.''
हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ''यैंक यू डैड आपके आर्शीवाद के लिए, आप हमेशा मेरे दिल में हैं और हम हर दिन आपको प्यार करते हैं.''
चेन्नई सुपरकिंग्स के ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी बेटी जीवा की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें फादर्स डे की शुभकामनाएं दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -