Harbhajan Singh Birthday: किसी आलीशान महल से कम नहीं है भज्जी का घर, तस्वीरें देखकर उड़ जाएंगे होश
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का आज 42वां बर्थडे है. उनका जन्म 3 जुलाई 1980 को पंजाब के जालंधर में हुआ था. 25 मार्च 1998 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हों अपना टेस्ट डेब्यू किया था. लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर रहने के बाद पिछले साथ हरभजन ने संन्यास ले लिया था. भज्जी अब राजनीति में सक्रिय हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरभजन सिंह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हव वाइफ गीता बसरा और बच्चे के साथ मुंबई की एक हाईराइज़िंग बिल्डिंग के शानदार अपार्टमेंट में रहते हैं. यह एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट है, जहां से अरब सागर का खूबसूरत नजारा साफ नजर आता है.
भज्जी के इस घर को उनकी वाइफ गीता ने डिजाइन किया है. घर के इंटीरियर में लाइट शेड्स का इस्तेमाल किया गया है. घर की शुरुआत ड्राइंग रूम से होती है, इस जगह को सफेद और ग्रे रंग के साथ डिजाइन किया गया है, जो इसे बेहद ही रॉयल लुक देता है.
इस घर का डायनिंग एरिया भी काफी शानदार है. वहीं उनका बेडरूम में काफी आलीशान है. भज्जी को अपने अपार्टमेंट की यह जगह काफी पसंद भी है.
'टर्बनेटर' के नाम से फेमस हरभजन भारत की ओर से टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. 11 मार्च 2001 को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था.
साल 2000 में भज्जी के पिता का निधन हो गया था. ऐसे में मां और पांच बहनों की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी. ऐसे में उन्होंने ट्रक ड्राइवर बनने का सोचा था. हालांकि बहनों की सलाह पर वह रुक गए और क्रिकेट खेलते रहे. साल 2000 की रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अपने प्रदर्शन की दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -