जब शराब के नशे में अफ्रीकी बल्लेबाज ने कर दी थी चौके-छक्कों की बरसात, 175 रन बनाकर रचा इतिहास
क्रिकेट के मैदान पर आपने अक्सर बल्लेबाजों को छक्के-चौकों की बरसात करते हुए देखा होगा. कोई भी बल्लेबाज पूरी तैयारी के साथ बैटिंग पर आता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन क्या अगर हम आपसे कहें कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने शराब के नशे में 175 रनों की पारी पारी खेल डाली थी, तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन यह बिल्कुल सच है.
गिब्स ने यह कमाल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांचवें वनडे में किया था. जहां रन चेज करते हुए गिब्स ने 111 गेंदों में 21 चौके और 7 छक्कों की मदद से 175 रन बनाए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पारी के बाद गिब्स ने खुद खुलासा करते हुए बताया था कि वह 175 रनों की पारी खेलने के दौरान नशे में थे.
अपनी ऑटोबायोग्राफी 'टू द पॉइंट: द नो होल्ड्स बार्ड' में गिब्स ने खुलासा करते हुए बताया था कि मैच से एक रात पहले उन्होंने काफी शराब पी थी और मैच के दिन वह नशे में थे.
बता दें कि मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 435 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.5 ओवर में 438/9 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. टीम के लिए गिब्स ने 175 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -