एक्सप्लोरर
Asia Cup 2018: सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में श्रीलंका का रहा है दबदबा
![](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/09/n3QkFsrPLT.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/9
![15 सितम्बर से शुरु होने जा रही एशिया कप की जंग में एशिया की बड़ी-बड़ी टीमें आमने-सामने होंगी. जहां फैन को भारत-पाकिस्तान मैच का इंतज़ार है, वहीं भारत-बांग्लादेश और भारत-श्रीलंका की टक्कर भी एशिया कप में और दमदार हो जाती है.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/09/4Bz418a4nL.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
15 सितम्बर से शुरु होने जा रही एशिया कप की जंग में एशिया की बड़ी-बड़ी टीमें आमने-सामने होंगी. जहां फैन को भारत-पाकिस्तान मैच का इंतज़ार है, वहीं भारत-बांग्लादेश और भारत-श्रीलंका की टक्कर भी एशिया कप में और दमदार हो जाती है.
2/9
![इस टूर्नामेंट में भारत की पहली टक्कर हॉंग-कॉंग से होगी लेकिन इसके अगले ही दिन यानि 19 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ी जंग होगी.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/09/iIMOoMsBYH.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस टूर्नामेंट में भारत की पहली टक्कर हॉंग-कॉंग से होगी लेकिन इसके अगले ही दिन यानि 19 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ी जंग होगी.
3/9
![इस टूर्नामेंट में रनों का पहाड़ बनना तय है क्योंकि यूएई की जिन पिचों में पर ये टूर्नामेंट खेला जाना है वहां पर बल्लेबाज़ों के लिए खास मदद होगी. इस बार एशिया कप में कुछ नई टीमें और नई खिलाड़ी उबरकर आ सकते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इस टूर्नामेंट में रनों का पहाड़ बनना तय है क्योंकि यूएई की जिन पिचों में पर ये टूर्नामेंट खेला जाना है वहां पर बल्लेबाज़ों के लिए खास मदद होगी. इस बार एशिया कप में कुछ नई टीमें और नई खिलाड़ी उबरकर आ सकते हैं.
4/9
![एशिया कप के इतिहास की बात करें तो अब तक बल्लेबाज़ी में श्रीलंकाई टीम एकतरफा आगे रही है. एशिया कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-8 बल्लेबाज़ों में 6 श्रीलंकाई बल्लेबाज़ हैं. आइये एक नज़र में जानें एशिया कप में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन हैं.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/09/laWzRzc2x2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एशिया कप के इतिहास की बात करें तो अब तक बल्लेबाज़ी में श्रीलंकाई टीम एकतरफा आगे रही है. एशिया कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-8 बल्लेबाज़ों में 6 श्रीलंकाई बल्लेबाज़ हैं. आइये एक नज़र में जानें एशिया कप में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन हैं.
5/9
![सनत जयासूर्या: पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज सनत जयासूर्या एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 25 मुकाबले खेल जिसमें उन्होंने 53 के बेमिसाल औसत से 1220 रन बनाए. इसमें 6 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/09/SmTfIjMIPH.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनत जयासूर्या: पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज सनत जयासूर्या एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 25 मुकाबले खेल जिसमें उन्होंने 53 के बेमिसाल औसत से 1220 रन बनाए. इसमें 6 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं.
6/9
![कुमार संगाकारा: पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और दिग्गज कुमरा संगाकारा एशिया कप के दूसरे स्टार बल्लेबाज़ रहे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 48.86 के औसत से 1075 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 8 अर्धशतक भी जमाए.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/09/b4HSQuYHl0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुमार संगाकारा: पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और दिग्गज कुमरा संगाकारा एशिया कप के दूसरे स्टार बल्लेबाज़ रहे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 48.86 के औसत से 1075 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 8 अर्धशतक भी जमाए.
7/9
![सचिन तेंडुलकर: एशिया कप में सबसे सफल बल्लेबाज़ों की लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर का नंबर तीसरा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 51.10 के औसत से 971 रन बनाए है. सचिन के कुल शतकों में 2 शतक एशिया कप से निकले हैं.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/09/fntm7KoNhE.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सचिन तेंडुलकर: एशिया कप में सबसे सफल बल्लेबाज़ों की लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर का नंबर तीसरा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 51.10 के औसत से 971 रन बनाए है. सचिन के कुल शतकों में 2 शतक एशिया कप से निकले हैं.
8/9
![अर्जुना राणातुंगा: इस लिस्ट में चौथे पायदान पर भी श्रीलंकाई दिग्गज अर्जुन राणातुंगा का नाम आता है. उन्होंने इस कप में 57 के औसत से 741 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक शामिल है.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/09/99T200MgYI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्जुना राणातुंगा: इस लिस्ट में चौथे पायदान पर भी श्रीलंकाई दिग्गज अर्जुन राणातुंगा का नाम आता है. उन्होंने इस कप में 57 के औसत से 741 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक शामिल है.
9/9
![विराट कोहली: विराट कोहली इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 61.30 से 613 रन बनाए हैं. अगर वो इस बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनते तो कई रिकॉर्ड्स धवस्त हो सकते थे. विराट ने एशिया कप में 3 शतक भी जमाए हैं.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/09/DAWyotlej6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विराट कोहली: विराट कोहली इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 61.30 से 613 रन बनाए हैं. अगर वो इस बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनते तो कई रिकॉर्ड्स धवस्त हो सकते थे. विराट ने एशिया कप में 3 शतक भी जमाए हैं.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)