Photos: वीमेंस वनडे इतिहास के पांच सबसे बड़े स्कोर, फेहरिस्त में भारत किस नंबर पर है?
वीमेंस वनडे इतिहास का सर्वाधिक स्कोर न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है. न्यूजीलैंड ने जून 2018 में आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में 50 ओवर में 4 विकेट पर 491 रनों का स्कोर बनाया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं, इसके बाद दूसरे नंबर पर फिर कीवी टीम है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी 1997 में क्राइस्टचर्च में 50 ओवर में 5 विकेट पर 455 रनों का स्कोर बनाया था. यह वीमेंस वनडे इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर भी न्यूजीलैंड का नाम दर्ज है. न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ जून 2018 में 50 ओवर में 3 विकेट पर 440 रनों का स्कोर बनाया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारतीय टीम फेहरिस्त में चौथे नंबर पर काबिज हो गई है. भारत ने आयरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 435 रनों का स्कोर बनाया. यह वीमेंस वनडे इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर भी न्यूजीलैंड का नाम है. न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 49.5 ओवर में 418 रनों का स्कोर बनाया था. कीवी टीम ने यह कारनामा आयरलैंड के खिलाफ जून 2018 में डबलिन में किया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -