एक्सप्लोरर
Highest Paid Captain: ये हैं दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले क्रिकेट कप्तान, लिस्ट में इस नंबर पर हैं Virat Kohli

विराट कोहली (फाइल फोटो)
1/9

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जब सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कप्तानों की बात होती है तो फैंस के जेहन में सबसे पहले टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली का नाम आता है. लेकिन असल में ऐसा नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली से ज्यादा सैलरी इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को मिलती है.
2/9

दिमुथ करुणारत्ने टेस्ट फॉर्मेट में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करते हैं. उन्हें सालाना 51.03 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं, सीमित ओवरों में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करने वाले कुशल परेरा की सालाना सैलरी 25 लाख रुपये है.
3/9

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची. सैलरी की बात करें तो बाबर आजम को हर साल 62.40 लाख रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं.
4/9

वेस्ट इंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड हैं तो क्रेग ब्रेथवेट टेस्ट टीम का नेतृत्व करते हैं. पोलार्ड को सालाना 1.73 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं. वहीं. ब्रेथवेट को 1.39 करोड़ मिलते हैं.
5/9

केन विलियमसन लंबे समय से न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में न्यूजीलैंड टीम टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंची. उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना पड़ा था. इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशन की ट्रॉफी पर भी कब्जा किया था. विलियमसन की सालाना सैलरी 1.77 करोड़ रुपये है.
6/9

टेस्ट फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका की कप्तानी डीन एल्गर करते हैं तो सीमित ओवरों में ये जिम्मेदारी टेंबा बावुमा के पास है. एल्गर को जहां 3.2 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती है तो वहीं बावुमा को 2.5 करोड़ रुपये मिलती है.
7/9

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कप्तानों में से एक हैं. फिंच सीमित ओवरों में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करते हैं. उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से हर साल 1 मिलियन डॉलर सैलरी मिलती है.
8/9

अब बात करते हैं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की. सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालों कप्तानों की लिस्ट में कोहली दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें बीसीसीआई से हर साल 7 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. कोहली बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ए प्लस श्रेणी में आते हैं.
9/9

इयॉन मॉर्गन सीमित ओवरों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी करते हैं. टेस्ट टीम का नेतृत्व जो रूट संभालते हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने इन दोनों कप्तानों को मोटी रकम देता है. रूट को जहां सालाना 8.97 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है तो मॉर्गन को 1.75 करोड़ मिलते हैं.
Published at : 27 Dec 2021 08:46 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion