Asia Cup 2018: कब शुरु हुआ एशिया कप और कौन है इतिहास की सबसे सफल टीम
एशियाई क्रिकेट की छह बड़ी टीमों के बीच एशिया कप की जंग 15 से 28 सितम्बर के बीच यूएई में खेली जाएगी. यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई और शेख ज़ायद स्टेडियम में इन टीमों के बीच टक्कर होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान जैसे पांच टेस्ट खेलने वाले देशों के साथ हॉंग-कॉंग की टीम भी होगी. इन छह टीमों को दो ग्रुप में डाला गया है. जिनमें भारत, पाकिस्तान और हॉंग-कॉंग ग्रुप ए में और श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है.
लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एशिया कप के इतिहास के बारे में, अब तक खेले गए मुकाबले में विजेताओं के बारे में, डिफेंडिंग चैम्पियन के बारे में और एशिया कप के इतिहास की सबसे कामयाब टीमों के बारे में.
साल 1984 में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था. जिसे राउथ-रॉबिन के रूप में खेला गया था. भारत ने इस खिताब को जीतकर पहली बार में ही अपना परचम लहरा दिया था.
मौजूदा समय में भी ये खिताब भारत के खाते में ही है. पिछले बार T20 फॉर्मेट में इसे जीतने के साथ भारत इस समय एशिया कप का डिफेंडिंग चैम्पियन है.
एशिया कप के इतिहास में भले ही बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ अव्वल आते रहे हों, लेकिन जिस टीम ने इस खिताब को सबसे ज्यादा बार अपने नाम किया है वो है भारत.
जी हां, भारतीय टीम ने सबसे अधिक 6 बार इस खिताब पर कब्ज़ा जमाया है. टीम इंडिया ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010 और 2016 में इस खिताब पर कब्ज़ा जमाया है.
भारत के बाद इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम है श्रीलंका. श्रीलंका ने 5 बार इस टूर्नामेंट में अपना झंडा बुलंद किया है. उन्होंने साल 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में ये खिताब अपने खाते में डाला था.
वहीं पाकिस्तान की टीम महज़ साल 2000 और 2012 में इसे जीतने में कामयाब रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -