Holi 2023 Celebration: राहुल-अथिया से लेकर दीपक-मिताली तक, शादी के बाद पहली होली सेलिब्रेट करेंगे टीम इंडिया के ये कपल्स
होली आने वाली है। भारत में होली का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। भारत के क्रिकेटर्स भी रंगों के इस त्योहार में जमकर होली खेलते हैं और उनकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बटौरती है। होली का त्योहार शादी करने वाले नए जोड़ों के लिए काफी शुभ माना जाता है। पिछली होली से इस होली के बीच में भारत के कई क्रिकेटर्स ने शादी की है, जो इस साल पहली बार अपनी पत्नी के साथ होली मनाएंगे। आइए हम आपको इन सभी क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं। (इमेज क्रेडिट - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअरुण लाल: यह भारत के पूर्व क्रिकेटर हैं. अरुण लाल ने 66 साल की उम्र में दूसरी शादी 2 मई 2022 को बुलबुल साहा से की थी. ऐसे में ये दोनों भी इस साल पहली बार एक साथ पति-पत्नी के रूप में होली का त्योहार सेलिब्रेट करेंगे.
दीपक चहर: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने भी पिछले साल 1 जून 2022 को जया भारद्वाज के साथ शादी की थी. इन दोनों ने के लिए भी इस साल की होली पहली होली होगी.
केएल राहुल: केएल राहुल ने भी 23 जनवरी 2023 को बॉलीवुड के सुपरस्टार सुनील सेठ्ठी की बेटी अथिया सेठ्ठी के साथ शादी की है. ये दोनों पिछले कई साल से रिलेशनशिप में थे और अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. ये दोनों भी पहली बार एक पति-पत्नी के तौर पर होली सेलिब्रेट करने जा रहे हैं.
अक्षर पटेल: बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. अक्षर पटेल ने 26 जनवरी को मेहा पटेल के साथ वडोड़रा में शादी की है. उन्होंने करीब एक साल पहले ही सगाई की थी और अब दोनों शादी भी कर चुके हैं. ऐसे में अक्षर पटेल के लिए भी इस बार पहली होली होगी, जिसे वो अपनी पत्नी के साथ सेलिब्रेट करेंगे.
शार्दुल ठाकुर: टीम इंडिया में लॉर्ड नाम से मशहूर क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने हाल ही में अपने मंगेतर मिताली पारुलकर के साथ शादी की है. शार्दुल ने नवंबर 2022 में मिताली के साथ सगाई की थी और अब फरवरी 2023 में शादी की है. लिहाजा, इस साल शार्दुल पहली बार अपनी पत्नी के साथ होली मनाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -