Holi 2023: रोहित से लेकर सूर्या तक, होली के रंग में रंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी, जमकर खेला गुलाल, तस्वीरें वायरल
Happy Holi 2023: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेल रही है. सीरीज़ के तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे है. (फोटो सोर्स- बीसीसीआई, ट्विटर)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीरीज़ का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 मार्च से खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम होली के रंगों में रंगी हुई दिखाई दी. (फोटो सोर्स- बीसीसीआई, ट्विट)
इसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद सिराज समेत कई खिलाड़ी शामिल रहे. टीम के तमाम खिलाड़ियों के चेहरे पर गुलाल लगा हुआ दिखाई दिया. (फोटो सोर्स- बीसीसीआई, ट्विटर)
बीसीसीआई ने इन तस्वीरों के शेयर करते हुए भारतीय टीम की ओर से होली की शुभकामनाएं दी गईं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि खिलाड़ी एक दूसरे को रंग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. (फोटो- सोर्स- बीसीसीआई, ट्विटर)
इसके अलावा, टीम इंडिया ने बस में भी अपने अंदाज़ में होली को सेलिब्रेट किया. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने एक शानदार सेल्फी भी ली. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
गौरलतब है कि टीम इंडिया अहमदाबाद में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. इस बार भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैपिंयनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -