कैसे बच्चों का खेल क्रिकेट बना जेंटलमैन का गेम? पूरी कहानी यहां पढ़ें
क्रिकेट आज दुनियाभर के कई देशों में खेला जाता है. मुख्यत: क्रिकेट टेस्ट, वनडे और टी20 के रूप में खेला जाता है. मौजूदा वक़्त में आईपीएल जैसी तमाम टी20 लीग्स की शुरुआत होने के बाद क्रिकेट को और भी ज़्यादा पसंद किया जाने लगा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले क्रिकेट को बच्चों का खेल माना जाता था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज क्रिकेट को बड़े पेशेवर तरीके से खेला जाता है लेकिन एक वक़्त में इस खेल को इंग्लैंड में बच्चों का खेल माना जाता था. ‘दैनिक भास्कर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लिश डिक्शनरी में पहले इसे बच्चों खेल के रूप में बताया गया था. 1611 में दो पुरुषों ने चर्चा जानें की जगह क्रिकेट खेलने का फैसला किया, जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद बड़े लोग इस खेल की ओर आकर्षित हुए. धीरे-धीरे 1660 के करीब जुआरियों की इस खेल में दिलचस्पी बढ़ी और क्रिकेट का विस्तार होना शुरू हो गया. फिर 17वीं सदी के आखीर तक क्रिकेट जुएं का एक ज़रूरी खेल बन गया.
बताया जाता है कि 1697 में उन 11 लोगों के समूह ने 50 गिन्नी (ब्रिटिश सिक्का) के लिए ससेक्स में एक फेमस मैच खेला. धीरे-धीरे जुआरियों ने अपनी टीमें बनना शुरू कर दीं और तरह से क्लब (काउंटी टीम) का जन्म हुआ.
काउंटी शब्द या नाम का उपयोग पहली बार 1709 में हुआ. ये अभिजातवर्गीय और व्यापारियों के ग्रुप थे, जिसके चलते क्रिकेट को प्रेस या मीडिय कवरेज मिली. उस दौरान चाल्र्स लेनोक्स द्वितीय, ड्यूक रिकमंड, सर विलियम गेज, एलन ब्रोड्ररिक और एडवर्ड स्टीड जैसे लोग मशहूर लोग थे.
इस तरह धीरे-धीरे क्रिकेट आगे बढ़ता गया और अब दुनिया के मशहूर खेलों में शुमार हो चुका है. मौजूदा वक़्त में 12 ऐसे देश हैं, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टेस्ट खेलने की अनुमति दी हुई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -