Photos: ऋषभ पंत से भी भयानक एक्सीडेंट, टूटे दोनों पैर, चलने को मोहताज थे निकोलस पूरन; फिर ऐसे की दमदार वापसी
निकोलस पूरन दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं. लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनका कुछ साल पहले भयंकर एक्सीडेंट हो गया था. उनकी क्रिकेट में वापसी भी प्रेरणादायक रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिकोलस पूरन ने महज 21 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू कर लिया था. मगर कौन जानता था कि एक युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटर के करियर पर जानलेवा एक्सीडेंट के कारण ब्रेक लगने वाली थी.
दरअसल साल 2015 के जनवरी महीने में उस समय 19 वर्षीय पूरन त्रिनिदाद एंड टोबैगो में हुई कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. चोट इतनी गंभीर थी कि उनके बाएं टखने और घुटने को सर्जरी की जरूरत पड़ी थी.
पूरन का पैर सीधा नहीं हो पा रहा था और व्हीलचेयर का सहारा तक लेना पड़ा था. इस जानलेवा चोट से उबरने के लिए उन्हें 6 महीने के अंदर 2 सर्जरी करानी पड़ी थीं. चोट के अगले साल ही उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर लिया था.
निकोलस पूरन की वह चोट इस कारण चर्चाओं में है क्योंकि एडम गिलक्रिस्ट ने हाल ही में ऋषभ पंत की वापसी को 'ग्रेटेस्ट कमबैक' की संज्ञा दी थी. पंत भी दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
निकोलस पूरन और ऋषभ पंत दरअसल एक ही तरह के दौर से गुजरे हैं, लेकिन क्रिकेट खेलने की हठ उन्हें दोबारा मैदान तक खींच लाई थी. अब ये दोनों क्रिकेटर अपने-अपने देश की सबसे बड़ी ताकतों में शामिल हो चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -