IN PICS: कहां है दुनिया का सबसे खूबसूरत स्टेडियम? चेन्नई-पंजाब मैच के बीच इस मैदान की खूब हो रही चर्चा

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन धर्मशाला में खेला गया. चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से हराया, लेकिन सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन धर्मशाला लगातार ट्रेंड कर रहा है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दरअसल, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन धर्मशाला की खूबसूरती ने फैंस का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि यह दुनिया का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

इस स्टेडियम के चारों तरफ पहाड़ और प्राकृतिक नजारे ने फैंस का ध्यान खींचा. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब इस स्टेडियम में अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीता हो. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
पिछले दिनों इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. उस दौरान इस मैदान की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स मैच की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम को 28 रनों से जीत मिली. इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के 11 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हो गए हैं. साथ ही यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज हो गई है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -