AUS vs NED: ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ पारी ने रचा इतिहास, बना दिए ये पांच रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप 24वां मैच ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का 'द बिग शो' देखने को मिला. आमतौर पर मैक्सवेल को काफी तेज-तर्रार पारी खेलने वाला खिलाड़ी माना जाता है, लेकिन पिछले काफी दिनों से उनकी वैसी पारी देखने को नहीं मिली थी. आज नीदरलैंड्स के खिलाफ मैक्सवेल ने सिर्फ 44 गेंदों में 106 रनों की पारी खेलकर ना सिर्फ अपना विस्फोटक रूप दिखाया, बल्कि ढ़ेर सारे रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए. आइए हम आपको ग्लेन मैक्सवेल द्वारा बनाए गए कुछ खास रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच में सिर्फ 40 गेंदों में शतकीय पारी खेलकर वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगा दिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने इसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों में शतक बनाकर सबसे तेज वर्ल्ड कप शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी इस तेज पारी की मदद से पैट कमिंस के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी 103 रनों की साझेदारी कर दी. यह वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 7वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है.
ग्लेन मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए वर्ल्ड कप इतिहास की तीसरी सबसे तेज साझेदारी की है. मैक्सवेल और कमिंस ने मिलकर 14.37 की रन रेट से 103 रनों की साझेदारी की है, जो वनडे वर्ल्ड कप में 100 रनों से ऊपर की तीसरी सबसे तेज साझेदारी है.
ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपनी इस सबसे तेज शतकीय पारी में 8 छक्के लगाकर भी एक रिकॉर्ड बना दिया है. ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक वर्ल्ड कप इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी कर ली है.
नीदरलैंड्स के खिलाफ इस वनडे मैच में 8 छक्के लगाकर ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे फॉर्मेट में अभी तक कुल 138 छक्के लगाए हैं. उनसे ऊपर एडम गिलक्रिस्ट का नाम है, जिनके नाम 148 छक्के दर्ज है. वहीं, इस लिस्ट में सबसे ऊपर रिकी पोंटिंग का नाम है, जिनके नाम पर 159 छक्के दर्ज हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -