टी 20 क्रिकेट में स्पिनरों का जलवा,टॉप टेन में सिर्फ एक तेज गेंदबाज
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीन मैचों की टी 20 सीरीज के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है. अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करते हुए सीरीज अपने नाम किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मुकाबले के बाद जो रैंकिंग जारी की गई वो काफी दिलचस्प है. खासतौर पर गेंदबाजों की जिसमें फिंगर स्पिनरों का जलवा है और टॉप टेन में सिर्फ एक तेज गेंदबाज शामिल है. टॉप टेन की लिस्ट में सिर्फ एक ऑफ स्पिनर है.
अफगानिस्तान के 19 साल के लेग राशिद खान 813 रैंकिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर हैं. जबकि पाकिस्तान के शादाब खान दूसरे स्थान पर हैं.
706 रैंकिंग प्वाइंट के साथ भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल तीसरे स्थान पर हैं तो न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी और वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री चौथे और पांचवें स्थान पर.
टॉप पाइव में सभी लेग स्पिनर हैं तो वहीं छठे स्थान पर न्यूजीलैंज के बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर. इमरान ताहिर सातवें स्थान पर बरकरार हैं.
सीरीज के बाद सबसे अधिक फायदा अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी को हुआ और 11स्थान की छलांग के बाद वो आठवें स्थान पर हैं.
नौवें नंबर पर पाकिस्तान के इमाद वसीम हैं तो दसवें नंबर पर एक मात्रा तेज गेंदबाज के रूप में भारत के जसप्रीत बुमराह.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -