IN PHOTOS: क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास के 5 ऐसे रिकॉर्ड, जो इस बार भी नहीं टूटेंगे!
किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप 2003 के 11 मैचों में 673 रन बनाए. वहीं, इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन दूसरे नंबर पर काबिज हैं. मैथ्यू हैडन ने वर्ल्ड कप 2007 में 659 रन बनाए थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा टॉप पर हैं. वर्ल्ड कप में ग्लेन मैक्ग्रा के नाम 71 विकेट दर्ज हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर क्रमशः मुथैया मुरलीधरन, वसीम अकरम और चमिंडा वास काबिज हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2003 अपने नाम किया था. इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 मुकाबले खेले थे. रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली टीम ने अपने सभी 11 मैच जीते. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने बिनी कोई मैच हारे वर्ल्ड कप अपने नाम किया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
पहला वनडे वर्ल्ड कप साल 1975 में खेला गया. इस वर्ल्ड कप में सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ 174 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए थे. यह क्रिकेट इतिहास की सबसे धीमी पारियों में एक है. इस मैच में सुनील गावस्कर बतौर ओपनर उतरे थे और 60 ओवर के बाद नाबाद लौटे थे. लेकिन वह महज 36 रन बना पाए थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम दर्ज है. क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा 49 छक्के जड़े. वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः एबी डीविलियर्स, रिकी पोंटिंग और ब्रैंडन मैकुलम हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -