ODI World Cup Prize 2023 Money: चैंपियन से लेकर ग्रुप स्टेज तक, टीमों पर होगी पैसों की बरसात; करोड़ों में है प्राइज मनी
भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. विश्व कप के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईसीसी ने प्राइज मनी करोड़ों में रखी है. सिर्फ खिताब जीतने वाली चैंपियन टीम को ही नहीं बल्कि ग्रुप स्टेज में मैच जीतने वाली टीमों पर भी खूब पैसों की बरसात होगी. आईसीसी की ओर से करीब 83.07 करोड़ भारतीय रुपये (10,000,000 USD) कुल प्राइज मनी तय की गई है.
खिताब जीतने वाली चैंपियन टीम को करीब 33.22 करोड़ भारतीय रुपये (4,000,000 USD) मिलेंगे. जबकि रनरअप रहने वाली टीम को करीब 16.61 करोड़ भारतीय रुपये (2,000,000 USD) मिलेंगे.
वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को करीब 6.64 करोड़ भारतीय रुपये (800,000 USD) दिए जाएंगे. यानी सेमीफाइनलिस्ट रहने वाली टीमों पर कुल करीब 13.29 करोड़ भारतीय रुपये (1,600,000 USD) रुपये खर्च होंगे.
इसके बाद ग्रुप स्टेज के सुपर-6 चरण में रहने वाली टीमों को करीब 83.09 लाख भारतीय रुपये (100,000 USD) दिए जाएंगे. सुपर-6 चरण में कुल 4.98 करोड़ भारतीय रुपये (600,000 USD) खर्च किए जाएंगे.
अंत में ग्रुप स्टेज के 45 मुकाबले जीतने वाली सभी टीमों को 33.22 लाख भारतीय रुपये (40,000 USD) दिए जाएंगे. ग्रुप स्टेज में आईसीसी कुल 14.95 करोड़ भारतीय रुपये (1,800,000 USD) खर्च करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -