ICC Test Rankings: दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ बने जो रूट, टॉप-5 से बाहर हुए विराट कोहली, जानें ताज़ा अपडेट
भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से जारी की गई ताज़ा टेस्ट रैंकिंग (Test Batsmen Rankings) में पहले नंबर पर आ गए हैं. रूट ने अब तक भारत के खिलाफ इस सीरीज़ के तीनों मैचों में शतक लगाए हैं. वह तीन मैचों में 126.75 की औसत से 507 रन रन बना चुके हैं. अपने इस प्रदर्शन के दम पर जो रूट न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को पीछे छोड़कर नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले रूट पांचवें स्थान पर थे, लेकिन उन्होंने अब शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है. रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो पांच स्थान के सुधार के साथ 24वें और डेविड मलान 88वें स्थान पर आ गए हैं. मलान ने तीसरे टेस्ट में 70 रनों की पारी खेली थी.
भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में बंपर फायदा हुआ है. रोहित शर्मा अब 773 प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. दो साल पहले जब रोहित शर्मा को टेस्ट में ओपनिंग का मौका दिया गया था उस वक्त उनकी टेस्ट रैंकिंग 53वीं थी. लेकिन दो साल में वह दुनिया के टॉप पांच बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज़ में खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है. वह अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-5 से बाहर हो गए हैं. पिछले पांच साल में यह पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को टॉप पांच से बाहर होना पड़ा है. विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए हैं. विराट कोहली को 9 प्वाइंट्स का नुकसान हुआ है और अब वह 766 प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.
गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) एक स्थान के सुधार के साथ पांचवें जबकि तीसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे ओली रॉबिंसन 36वें और क्रैग ओवरटोन 73वें नंबर पर आ गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले स्थान पर बने हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -