IND vs SL: टीम इंडिया के मुकाबले कितनी मिलती है श्रीलंकाई खिलाड़ियों को सैलरी, जानें
वर्ल्ड कप में आज भारत और श्रीलंका का मुकाबला होने वाला है. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की टिकट पक्की करनी चाहेगी, तो वहीं, श्रीलंका भी इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को कायम रखना चाहेगी. ऐसे में यह मैच इन दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अपने-अपने क्रिकेट बोर्ड से कितनी सैलरी मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड ने 7 कैटेगरी में अपने खिलाड़ियों की सैलरी को बांटा है. उनकी पहली और टॉप कैटेगरी यानी ए1 में 4 खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनके नाम दिमुथ करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, धनंजय डी सिल्वा, दुष्मंथा चमीरा हैं. इन खिलाड़ियों की बेस सैलरी एक लाख यूएस डॉलर यानी करीब 83,30,000 रुपये है. टीम इंडिया की टॉप कैटेगरी यानी ग्रेड ए+ में चार खिलाड़ी आते हैं, जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, और जस्प्रीत बुमराह शामिल हैं. इन खिलाड़ियों की बेस सैलरी 7,00,00,000 (सात करोड़) रुपये हैं.
श्रीलंका की दूसरी कैटगरी ए2 जिसमें उन्होंने इस बार के सेंट्रल क्रॉन्ट्रैक्ट में किसी भी खिलाड़ी को नहीं रखा है. इस कैटेगरी में रहने वाले खिलाड़ियों की बेस सैलरी 80 हजार यूएस डॉलर यानी 66,60,492 रुपये है. वहीं भारतीय टीम की दूसरी कैटेगरी यानी ग्रेड ए वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये की बेस सैलरी मिलती है, और इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, और अक्षर पटेल का नाम शामिल है.
श्रीलंकन क्रिकेट में खिलाड़ियों की तीसरी कैटेगरी बी1 है, जिसमें एंजेलो मैथ्यूज, पथुम निसांका, लाहिरू थिरिमाने, दसुन शनाका, दिनेश चांदीमल, कुसल जेनिथ परेरा का नाम शामिल है. इनकी बेस सैलरी 65 हजार यूएस डॉलर यानी करीब 54,11,714.75 रुपये है. वहीं, भारतीय क्रिकेट में तीसरी कैटेगरी यानी ग्रेड बी में खिलाड़ियों की बेस सैलरी 3 करोड़ रुपये है. इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल का नाम शामिल है.
श्रीलंका की चौथी कैटेगरी यानी बी2 में तीन खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं, जिनमें लसिथ एम्बुलडेनिया, रमेश मेंडिस, चैरिथ असलांका का नाम शामिल है. इन खिलाड़ियों की बेस सैलरी 55 हजार यूएस डॉलर यानी 45,79,088.25 रुपये है. वहीं, भारतीय क्रिकेट में चौथी कैटेगरी ग्रेड सी है, जिसमें उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत का नाम शामिल हैं. इस कैटेगरी के खिलाड़ियों की बेस सैलरी 1 करोड़ रुपये हैं. भारतीय क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में इन 4 कैटेगरी के अलावा कोई कैटेगरी नहीं है.
उधर श्रीलंका क्रिकेट में सी1 कैगेटरी है, जिसमें विश्व फर्नांडो, और अविष्का फर्नांडो का नाम है. इनकी बेस सैलरी 45 हजार यूएस डॉलर यानी 37,46,560.50 रुपये है. वहीं, श्रीलंका क्रिकेट में एक छठी कैटेगरी सी2 भी है, जिसमें चमिका करुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, दनुष्का गुनाथिलके, कुसल मेंडिस का नाम शामिल हैं, और उनकी सालाना सैलरी 35 हजार यूएस डॉलर यानी 29,14,033.50 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -