एशिया कप से पहले यो-यो टेस्ट में फेल हुआ पाकिस्तान का स्टार
एशिया कप शुरु होने में अब 10 से भी कम दिनों का समय बचा है लेकिन उससे ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत से लेकर श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने अपनी-अपनी टीमों का एलान कर दिया है. जबकि पाकिस्तान अब भी अपने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर जूझ रहा है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑल-राउंडर इमाद वसीम यो-यो टेस्ट पास करने से चूक गए हैं. जिसकी वजह से अब उनका एशिया कप में हिस्सा ले पाना मुश्किल नज़र आ रहा है.
वसीम यो-यो टेस्ट पास करने से महज़ 0.2 पॉइंट्स से पीछे रह गए. जिसकी वजह से उन्हें एक बार फिर से इस टेस्ट को पास करने का मौका दिया जाएगा.
पीसीबी का यो-यो टेस्ट पास करने का बैंचमार्क भारत से अधिक है. पाकिस्तान में किसी खिलाड़ी की फिटनेस को मापने के इस पैमाने को 17.4 रखा गया है. जबकि भारत में ये 16.1 है.
बीते सोमवार को लाहौर में एक फिटनेस कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 18 में से 17 खिलाड़ियों ने इस टेस्ट को पास कर लिया.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरह ही पाकिस्तान ने भी नेशनल टीम में जगह बनाने के लिए यो-यो टेस्ट को भी एक पैमाना माना है.
अब इमाद वसीम के पास एशिया कप में जगह बनाने के लिए यो-यो टेस्ट को पास करने के अलावा और कोई भी चारा नहीं है.
हाल में वसीम सीपीएल में जमैका तलाहावास के लिए खेलते नज़र आए थे. जहां पर उन्होंने 6.74 के बेहद किफायती इकॉनोमी रेट से 6 विकेट चटकाए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -