Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Photos: 'भारत-पाकिस्तान के मैच में हम गौतम गंभीर को खुला छोड़ देते थे', इरफान पठान ने बताया मज़ेदार किस्सा
पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर अपनी शानदार पारियों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टीम के लिए अहम मौकों पर कई अच्छी पारियां खेली हैं, फिर चाहें वो 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल ही क्यूं न हो. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा फील्ड पर उनकी एक अलग पहचान भी थी. फील्ड पर अक्सर देखा जाता था कि उनकी विरोधी टीम के खिलाड़ियों से कुछ न कुछ बातचीत होती रहती है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच में खासकर गंभीर को विपक्षी टीम के खिलाड़ी से भिड़ते हुए देखा जाता था. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
गंभीर के इसी नेचर को ध्यान रखते उनके साथी खिलाडी ने उनसे जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा बताया. इरफान ने यूट्यूब शो ‘क्रिकेट डायरी’ पर गौतम गंभीर और भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर एक बात करते हुए कहा कि जब-जब इंडिया पाकिस्तान का मैच होता था, हम गौतम गंभीर को खुला छोड़ देते थे. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
इरफान पठान ने कहा, “भाई गंभीर, आप संभाल लो. इसके बाद मैं (इरफान पठान) आता था, हमारी जो प्यार भरी बातें (विरोधी खिलाड़ियों से गुस्से वाली बातचीत) होती थीं. अफरीदी के के साथ हमेशा होता था. अफरीदी को लगता था कि जब-जब मैं (इरफान) गेंदबाज़ी करने आऊं, तो मुझे बस स्टेडियम के बाहर मारना है. शायद वो गुस्सा होता था और हमेशा वो अपना विकेट गंवाते थे.” (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू अप्रैल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
टेस्ट में बैटिंग करते हुए उन्होंने 41.96 की औसत से 4154 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 206 रनों का रहा है. इसके अलावा, वनडे में उन्होंने 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में गंभीर ने 27.41 की औसत और 119.03 के स्ट्राइक रेट से 932 रन बनाए हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -