In Pics: विश्व क्रिकेट के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन-धोनी का नाम, देखें टॉप प्लेयर्स की लिस्ट
क्रिकेट में दिन प्रति हर तरीके से बढ़ोत्तरी हो रही है. क्रिकेट खेलने और देखने वालों का संख्या बढ़ रही है. इसी के साथ, क्रिकेट में पैसा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में हम आपको मौजूदा वक़्त के सबसे अमीर क्रिकेटर से रूबरू करवाने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीईओ वर्ल्ड मैगजीन के मुताबिक, मौजूदा वक़्त में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल नेट वर्थ मिलियन डॉलर में है. गिलक्रिस्ट के पास पैसे कमाने के कई तरीके हैं.
इस लिस्ट में पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद हैं. सीईओ वर्ल्ड मैगजीन के मुताबिक, उनकी कुल नेट वर्थ 170 मिलियन डॉलर है.
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर आते हैं. रिटायरमेंट के बाद धोनी कई तरह के काम करते हैं, इसमें उनके फॉर्म हाउस की खेती मुख्य है. सीईओ वर्ल्ड मैगजीन के मुताबिक, उनकी कुल नेट वर्थ 115 मिलियन डॉलर है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
भारतीय टीम स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. विराट कोहली क्रिकेट के अलावा विज्ञापन के ज़रिए काफी पैसा कमाते हैं. सीईओ वर्ल्ड मैगजीन के मुताबिक, उनकी कुल नेट वर्थ 112 मिलियन डॉलर है.
दुनिया के टॉप-5 सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में रिकी पोंटिंग 5वें नंबर पर आते हैं. सीईओ वर्ल्ड मैगजीन के मुताबिक, उनकी कुल नेट वर्थ 75 मिलियन डॉलर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -