Photos: अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज का आखिरी मैच, T20 विश्व कप 2024 के लिए कितनी तैयार हुई टीम इंडिया?
टीम इंडिया बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेलेगी. भारतीय टीम का इस सीरीज के दौरान पूरा फोकस टीम सिलेक्शन को लेकर था. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में जुट गई है. इस सीरीज में शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने शुरुआती दो मुकाबले में बॉलिंग के साथ बैटिंग में भी कमाल दिखाया. विराट कोहली और रोहित शर्मा की सीरीज से टी20 टीम में वापसी हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोहित शुरुआती दो मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर सके. वे पहले मैच में जीरो पर आउट हुए थे. दूसरे में भी खाता नहीं खोल सके. वहीं विराट कोहली पहले मैच में नहीं खेले थे. उन्होंने दूसरे मैच में 29 रन बनाए. शुभमन गिल पहले मैच में खेले. दूसरे में मौका नहीं मिला.
टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह को कुछ खास करने का मौका नहीं मिला. लेकिन वे टी20 विश्वकप 2024 की टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं. संजू सैमसन को शुरुआती दो मुकाबलों में मौका नहीं मिला. उनकी जगह पक्की नहीं लगती है.
टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया. वे शुरुआती दो मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. दुबे ने 2 मैचों में 123 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने एक मैच खेला और 68 रन बना दिए. अगर टी20 विश्व कप के लिए से टीम इंडिया को देखें तो उसके पास कई अच्छे बल्लेबाज उपलब्ध हैं.
कप्तान रोहित शर्मा बैटिंग फॉर्म भारत की टेंशन बढ़ा सकती है. रोहित की भारत की टी20 टीम में लंबे वक्त के बाद वापसी हुई और वे इस दौरान कुछ खास नहीं कर सके. रोहित को दूसरे मुकाबले में फजलहक फारूकी ने बोल्ड किया था. जबकि पहले मैच में रन आउट हुए थे.
तिलक वर्मा टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं. लेकिन वे अफगानिस्तान के खिलाफ 26 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन इससे पहले कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -