IND vs AFG: कैसे रवि बिश्नोई ने 'हाई वोल्टेज' मुकाबला सिर्फ तीन गेंदों में खत्म किया? दूसरे सुपर ओवर का मिला था ज़िम्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरा सुपर ओवर डालने के लिए युवा स्पिनर रवि बिश्नोई पर भरोसा जताया और वो कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे. बिश्नोई ने सुपर ओवर में अफगानिस्तान को 1 रन पर ऑलआउट कर दिया, जब उन्हें सिर्फ 12 रनों का लक्ष्य हासिल करना था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिश्नोई ने सिर्फ तीन गेंदों में अफगानिस्तान के दोनों विकेट गिराकर जीत भारत के खाते में डाल थी. अब बिश्नोई ने बताया कि कैसे उन्होंने मुकाबले को सिर्फ तीन गेंदों में खत्म किया.
मैच के बाद बिश्नोई ने बताया, वहां दवाब था, दिल की धड़कनें तेज़ हो रही थीं, लेकिन मुझे काम पूरा करने पर भरोसा था.
उन्होंने आगे कहा, मुझे कप्तान ने कहा था कि मैं बॉलिंग करूंगा. मुझे पता था अगर मैं बैक ऑफ द लेंथ डालूंगा, तो उनके लिए बैकफुट पर स्मैश करना आसान नहीं होगा.
भारतीय स्पिनर ने आगे कहा, सुपर ओवर में डिफेंड करने में बहुत मज़ा आता है. जिस तरह गेंद मेरे हाथ से छूट रहा था मैं उससे खुश था.
बात खत्म करते हुए उन्होंने कहा, मेरी एक ही ख्याल यह सुनिश्चित करना था कि बैटर एक तरह की गेंद का आदी न हो. मैंने अपनी लेग स्पिन पर नेट्स और डोमेस्टिक लेवल पर काम किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -