Photos: टी20 क्रिकेट में कितनी बार टीम इंडिया के मुकाबले रहे टाई? जानें कब-कब खेले गए सुपर ओवर
भारतीय टीम ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ टाई मुकाबला खेला था. टी20 वर्ल्ड कप 2007 के ग्रुप स्टेज मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान टीम भी 141 रन ही बना पाई थी. इसके बाद बॉल आउट के जरिए नतीजा निकला था, जिसमें भारत की जीत हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App29 जनवरी 2020 को भारत ने दूसरी बार टी20 में टाई मुकाबला खेला. न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए और कीवी टीम ने निर्धारित ओवर्स में इस टारगेट को लेवल कर दिया. यहां सुपर ओवर हुआ, जिसमें भारत की जीत हुई.
यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने बैक टू बैक टाई मैच खेले. 31 जनवरी 2020 को टीम इंडिया के 165 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 165 रन बना डाले. यहां भी सुपर ओवर में भारत की ही जीत हुई.
न्यूजीलैंड दौरे पर एक बार फिर भारत को टाई मैच खेलना पड़ा. 22 नवंबर 2022 को हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम 160 रन पर ऑलआउट हो गई थी. बारिश बाधित इस मैच में न्यूजीलैंड को 9 ओवर में 76 रन का लक्ष्य मिला लेकिन कीवी टीम 75 रन ही बना सकी थी. बारिश के कारण यह मुकाबला सुपर ओवर में नहीं जा सका और टाई पर ही खत्म हो गया.
अब 17 जनवरी 2024 को भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट में अपना पांचवां टाई मुकाबला खेला. भारत के 212 रन के जवाब में अफगानिस्तान ने भी 212 रन जड़ डाले. यहां सुपर ओवर से भी नतीजा नहीं निकल सका. ऐसे में दूसरा सुपर ओवर फेंकना पड़ा, जहां टीम इंडिया की ही जीत हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -