IND vs AUS, 3rd ODI: 4 साल बाद घर पर वनडे सीरीज हारी भारतीय टीम, जानिए ऑस्ट्रेलिया की जीत के बड़े कारण
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में कंगारू टीम ने जीत हासिल करने के साथ सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम किया. इस मैच में 270 रनों के स्कोर का पीछा कर रही भारतीय टीम सिर्फ 248 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में 269 रन बनाए जिसमें मिचेल मार्श ने 47 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं एलेक्स कैरी ने भी 38 रनों की अहम पारी खेलते हुए टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों का भी अहम योगदान देखने को मिला जिसमें सीन एबॉट 26, एश्टन एगर 17 और स्टार्क-जम्पा ने 10-10 रन बनाए. भारत की तरफ से गेंदबाजी में हार्दिक और कुलदीप ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.
270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी देखने को मिली जिसमें कप्तान रोहित और शुभमन ने 65 रनों की पहले विकेट के लिए साझेदारी की, लेकिन इन दोनों के पवेलियन लौटने के साथ विकेट गिरने का एक सिलसिला देखने को मिला.
विराट कोहली ने जरूर एक छोर से रन गति को बनाए रखते हुए 54 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वह एश्टन एगर की गेंद पर अपना विकेट अहम समय पर गंवा बैठे. यहां से हार्दिक ने 40 रन तो बनाए लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुए.
भारतीय टीम की पारी इस मैच में 49.1 ओवरों में 248 रनों पर सिमट गई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लेग स्पिनर एडम जम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 अहम विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा एश्टन एगर ने भी 2 विकेट हासिल किए. इस वनडे सीरीज जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम अब वनडे रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर पहुंच गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -