IND vs AUS 3rd T20I: टिकट खरीदने के लिए हैदराबाद में उमड़ पड़ा फैंस का सैलाब, बिक्री शुरू होते ही मची भगदड़
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 25 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबला खेला जाना है. इसके लिए गुरुवार से ऑफलाइन टिकट बिक्री शुरू हुई. पहले ही दिन यहां जमकर हंगामा हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहैदराबाद के जिमखाना मैदान में टिकट खरीदने के लिए क्रिकेट फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा. भीड़ और धक्कामुक्की के बीच यहां भगदड़ भी मच गई. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
टिकट खरीदने के लिए क्रिकेट फैंस बुधवार से ही जिमखाना में जमा होने लगे थे. गुरुवार सुबह तक यहां लंबी-लंबी कतारें लग गई. जैसे ही काउंटर टिकट के लिए गेट ओपन हुए तो लोगों ने भगदड़ मचा दी.
टिकट बिक्री आज सुबह 10 बजे से शुरू हुई. इसी वक्त हंगामा शुरू हुआ. भगदड़ के चलते यहां कुछ लोग बेहोश भी हो गए, जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि टिकट बिक्री शुरू होने से पहले ही करीब चार किमी की लंबी कतार लग गई थी और गेट खुलते ही कतारें टूट गईं और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई.
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने 15 सितंबर से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू की थी. हालांकि कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन कोटे की सारी टिकटें बिक गईं. इसके बाद काउंटर टिकट सेल शुरू की गई.
जिमखाना के बाहर क्रिकेट फैंस हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) का विरोध करते भी पाए गए. फैंस का कहना है कि HCA ने टिकट बिक्री में घोटाला किया है और टिकटों की कालाबाजारी हो रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -