India vs Australia: एडिलेड टेस्ट के पुराने 'हीरोज़' ने दी विराट की टीम को बधाई
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच को भारत ने 31 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभले ही इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए एक वक्त जीत मुश्किल नज़र आने लगी हो लेकिन फिर भी उसकी जीत बेहद खास है.
भारत ने पूरे 15 साल बाद एडिलेड ओवल के इस मैदान पर सुनहरी जीत दर्ज की है.
एडिलेड के मैदान पर साल 2003 में भारत ने ऐसी ही एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी जिसके बाद भारतीय क्रिकेट का नक्शा ही बदल गया. उस मुकाबले में राहुल द्रविड़ और अजीत अगरकर ने अहम भूमिका निभाते हुए भारत को 4 विकेट से जिताया था.
अब 15 साल बाद एक बार फिर एडिलेड में जीत देखकर उस टीम में मौजूद कई दिग्गज़ खिलाड़ियों की यादें ताज़ा हो गई हैं. टीम इंडिया के लिजेंड सचिन समेत कई उस मैच के कई और हीरोज़ ने भी इस खुशी में अपनी-अपनी बात रखी है.
2003 टीम के सदस्य सचिन ने लिखा, ''सीरीज़ की शानदार शुरुआत, पुजारा की शानदार बल्लेबाज़ी, रहाणे की बढ़िया पारी, चारों गेंदबाज़ों का भी कमाल प्रदर्शन. इस जीत के साथ 2003 की यादें ताज़ा हो गईं.''
2003 के मुकाबले में 6 विकेटों के साथ जीत के हीरो रहे अजीत अगरकर ने कहा, ''भारत का शानदार प्रदर्शन, बढ़िया खेले और जीत के हकदार भी थे.''
2003 टीम के ओपनर वीरेंदर सहवाग ने उस मैच में दोनों पारियों में 47-47 रनों के साथ अच्छी शुरुआत दी थी. वीरू ने लिखा, ''टेस्ट क्रिकेट इज़ बेस्ट क्रिकेट. ऑस्ट्रेलिया अच्छा लड़ा लेकिन आखिर में भारत ही बेहतरीन रहा. पुजारा समेत गेंदबाज़ों का अच्छा प्रदर्शन, ये सीरीज़ शानदार होगी.''
2003 मैच के शतकवीर लक्ष्मण ने भी ट्वीट किया और कहा, ''ऑस्ट्रेलिया के निचलेक्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन ये जीत लंबे समय तक याद रखी जाएगी. गेंदबाज़ों ने पूरी जान झोंक दी. एंजॉय करो और इसी मोमेंटम को पर्थ में लेकर जाओ.''
एडिलेड की 15 साल पुरानी जीत में दूसरे ओपनर रहे आकाश चोपड़ा ने कहा, ''आखिर में मैच थोड़ा फंसा लेकिन भारत ने एडिलेड में शानदार जीत दर्ज की और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई.''
2003 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार टीम के साथ गए इरफान पठान ने तब एक मैच लिया था. उन्होंने लिखा, ''टीम की शानदार जीत, गेंदबाज़ों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन एक आदमी ने पूरा फर्क पैदा किया वो थे पुजारा. उन्होंने बिल्कुल राहुल भाई की तरह खेल दिखाया. जैसा उन्होंने कई साल पहले यहां किया था.''
2003 की उस टीम के खिलाड़ियों के अलावा भी भारतीय टीम के कुछ मौजूदा खिलाड़ियों ने भी बधाई संदेश दिया. शिखर धवन ने कहा, ''बधाई टीम, सीरीज़ की शानदार शुरुआत. गेंदबाज़ी ने कमाल किया और पुजारा और रहाणे की कमाल की पारियां.''
टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने लिखा, ''सॉलिड जीत, बहुत बहुत बधाई टीम इंडिया.''
हरभजन ने भी ट्वीट करते हुए कहा, ''बहुत बहुत बधाई टीम, सीरीज़ की शानदार शुरुआत. पुजारा और गेंदबाज़ों का बेहतरीन प्रदर्शन.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -