IND vs AUS Final: सुबह से ही नीले रंग के सागर में डूबा अहमदाबाद, तस्वीरों में देखें वर्ल्ड कप फाइनल के पहले का माहौल
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता सवा लाख से भी ज्यादा हैं. ऐसे में स्टेडियम में एंट्री के लिए सुबह से ही भीड़ जुटने लगी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज सुबह से ही अहमदाबाद के हर गली-चौराहे पर नीले रंग की भारतीय जर्सी दिखाई देने लगी. कोई पैदल तो कोई गाड़ी पर अपने फेवरेट भारतीय खिलाड़ी की जर्सी में दिखाई दिया.
पूरा अहमदाबाद नीले रंग के सागर में डूबा हुआ नजर आया. क्रिकेट फैंस भारतीय जर्सी में मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे.
अहमदाबाद में कई जगहों पर मैच की स्क्रीनिंग की जा रही है. यहां भी भारतीय फैंस ब्लू जर्सी में इकट्ठे हो रहे हैं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर नजारा देखने लायक है. भारतीय क्रिकेट फैंस हाथ में झंडा लिए और गालों में तिरंगा लगवाए हुए नजर आ रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला दोपहर दो बजे शुरू होगा. इससे पहले एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम एयर शो भी करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -