IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में किन-किन खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा, ये है टॉप परफॉर्मर्स की लिस्ट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में सबसे लाजवाब प्रदर्शन आर अश्विन का रहा. उन्होंने चार मैचों की इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट (25) झटके. अश्विन ने यहां 8 पारियों में 17.28 के बॉलिंग एवरेज से गेंदबाजी की. यही नहीं उन्होंने बल्ले से भी कमाल किया. खासकर दिल्ली टेस्ट में अक्षर पटेल के साथ उनकी शतकीय साझेदारी ने भारत को अहम जीत दिलाई थी. इस सीरीज में अश्विन ने 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 86 रन बनाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सीरीज में दूसरा सबसे लाजवाब परफॉर्मेंस रवींद्र जडेजा का रहा. जडेजा ने इन चार मुकाबलों की 8 पारियों में 18.86 के बॉलिंग एवरेज से कुल 22 विकेट झटके. उन्होंने 5 पारियों में 27 की औसत से 135 रन भी जड़े.
इस सीरीज में तीसरा काबिल-ए-तारीफ परफॉर्मेंस नाथन लायन ने दिया. इस ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने 4 मैचों की 6 पारियों में 22.36 की बॉलिंग एवरेज से 22 विकेट झटके. अहमदाबाद टेस्ट में उन्होंने 96 गेंद पर 34 रन की अहम पारी भी खेली थी.
गेंदबाजों की मददगार विकटों पर बल्लेबाजी के लिहाज से सबसे शानदार प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा का रहा. ख्वाजा ने 4 मैचों की 7 पारियों में 47.57 की औसत से कुल 333 रन जड़े. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. यहां उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जड़े.
भारतीय स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी में तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन बल्लेबाजी में वह खूब चले. वह इस टेस्ट सीरीज के तीसरे लीड स्कोरर रहे. अक्षर ने 4 मैचों की 5 पारियों में 264 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत 88 रहा, जो पूरी सीरीज में सर्वाधिक है. खास बात यह कि अक्षर ने सातवें से नौवें क्रम के बीच में बल्लेबाजी करते हुए यह रन जड़े. अक्षर को इस सीरीज में तीन विकेट भी मिले.
विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल है. वह शुरुआती तीन टेस्ट में तो बरेंग नजर आए लेकिन चौथे टेस्ट में 186 रन जड़कर वह 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए. करीब 40 महीनों बाद टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा. इस सीरीज में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. कोलही ने कुल 297 रन जड़े.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -