Photos: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान जब हुआ भारी बवाल, हरभजन-पंत समेत कई खिलाड़ियों का विवादों से जुड़ा नाम
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में सबसे बड़ा विवाद 2007-08 की सीरीज के दौरान हुआ था. सिडनी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ एंड्रयू सायमंड्स 'ए मंकी' कहकर बुलाया था. इसे नस्लीय टिप्पणी माना गया. मामले की सुनवाई भी हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी. इस घटना के चलते टूर के रद्द हो जाने तक के कयास लगाए जा रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के 2007-08 के दौरे में एक और बड़ी घटना हुई थी. इस सीरीज के एक मुकाबले में माइकल क्लार्क ने स्लिप में गांगुली का कैच लिया था, हालांकि गेंद जमीन पर पड़कर क्लार्क के हाथों में गई थी. लेकिन यहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अंपायर की ओर आउट का इशारा किया और अंपायर ने गांगुली को आउट भी दे दिया. इस पर जमकर विवाद हुआ था. इस टेस्ट में अंपायर ने और भी कई गलत फैसले दिए थे और वह सभी भारत के खिलाफ थे. मैच के बाद भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने यह तक कह दिया था कि इस मैच में केवल एक टीम खेल भावना के अनुसार खेली.
ऑस्ट्रेलिया दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान स्टीव वॉ साल 2004 में अपना आखिरी मैच खेल रहे थे. सिडनी में भारत के खिलाफ वह यह मुकाबला खेल रहे थे. अपने फेयरवेल मैच में उन्हें विकेट के पीछे खड़े पार्थिव पटेल बार-बार डिस्टर्ब कर रहे थे. पार्थिव उनकी एकाग्रता भंग करने की कोशिश कर रहे थे. तभी स्टीव वॉ ने पार्थिव से कहा था कि जब मैंने टेस्ट में डेब्यू किया, तब तुम निक्कर पहना करते थे. स्टीव वॉ ने इस टेस्ट में अपनी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हारने से बचा लिया था.
ऑस्ट्रलेया के साल 2001 में भारत दौरे के दौरान एक-दो मौकों पर ऐसा हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ को टॉस के लिए भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का इंतजार करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भी यह खबर सुर्खियों में थी कि सौरव गांगुली जानबुझकर ऐसा कर रहे हैं. स्टीव वॉ ने भी अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस बात का जिक्र किया था. हालांकि गांगुली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि टीम का ब्लेज़र देर से पहुंचने के कारण उन्हें टॉस के लिए पहुंचने में देरी हुई थी.
भारतीय टीम जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थी तो टिम पेन लगातार ऋषभ पंत पर स्लेजिंग कर रहे थे. वह विकेट के पीछे से कह रहे थे कि धोनी वनडे में वापस आ गए हैं तो तुम्हारे पास कोई काम नहीं बचेगा को क्या टेस्ट सीरीज के बाद वह उनके बच्चे की देखरेख करेंगे. इस पर पंत ने भी जवाब दे दिया था कि तुम भी ज्यादा दिनों तक कप्तान नहीं रहने वाले हो. यहां इंटरेस्टिंग बात यह रही कि इस बातचीत के बाद पेन की पत्नी बोनी ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में ऋषभ पंत टिम पेन के बच्चों के साथ दिख रहे थे और बोनी ने इसके कैप्शन में लिखा था 'बेस्ट बेबीसिटर'.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -